अलीगढ़: कर्नाटक हिजाब मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में नेताओं के बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. अलीगढ़ में हिजाब मामले पर सपा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने एक विवादित बयान दिया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे. भारत विविधताओं का देश है. यहां माथे का तिलक हो या पगड़ी, घूंघट हो या हिजाब, ये सब हमारी संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है.
कर्नाटक के उडुप्पी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलीगढ़ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम का एक विवादित बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक हिजाब प्रकरण हमारे देश की बहन बेटियों के आत्म सम्मान पर हमला है. हमारे हिजाब पर या हमारे आंचल पर हाथ डालने वालों के हम हाथ काट देंगे.
ये भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
रुबीना खानम ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है. यहां पर माथे का तिलक हो या पगड़ी या हिजाब, ये सब तो हमारी संस्कृति का हिस्सा है. इस पर राजनीति करना नीचता की पराकाष्ठा है. अब यह कलयुग ही रावण हमारे आंचल व हिजाब का चीर हरण करेंगे. महिलाओं को कमजोर समझने की भूल न करें. सरकार चाहे जिस पार्टी की हो, लेकिन महिलाओं के आंचल पर या उनके हिजाब पर हाथ डालने का दुस्साहस करोगे, तो हम झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर तुम्हारे हाथ काट डालेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप