अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी इलाके में एक विधवा महिला के साथ गैर समुदाय युवक द्वारा धर्म परिवर्तन कर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक प्यार के नाम पर महिला का यौन शोषण करता रहा. पीड़ित महिला के बच्चे को जन्म दिए जाने के बाद आरोपी ने उसे छोड़ दिया. बच्चे को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पीड़ित महिला थाना बन्नादेवी क्षेत्र की रहने वाली है, जिसके दो बच्चे हैं. वर्ष 2018 में पीड़िता के पति की मृत्यु हो गई थी. पति की मृत्यु के बाद पास का ही रहने वाला रिहान नाम का युवक उसके संपर्क में आया और शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन कर जबरन प्यार के नाम पर उसके साथ लगातार दो वर्षों से यौन शोषण करता रहा.
एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस दौरान पीड़ित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. जब पीड़िता ने घर ले जाकर साथ रहने की बात कही तो आरोपी युवक ने घर ले जाने से मना किया और छोड़ कर चला गया. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय पर पहुंची, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचे नृपेंद्र मिश्र, मंदिर निर्माण क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण
लड़के ने इस महिला को शादी का झांसा देकर बेवकूफ बनाया. लड़का नाम बदलकर कई सालों से इस महिला के साथ खेलता रहा और कई साल इससे शारीरिक संबंध बनाए. जब बच्चा हुआ तो रखने से मना कर दिया. ये लव जिहाद का मामला है.
-प्रतीक, बीजेपी कार्यकर्ता