अलीगढ़: जिले में बेसिक शिक्षा कार्यालय में शराब का सेवन करने पर बीएसए ने दो कर्मियों को निलम्बित कर दिया है. खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र में दोनों कर्मी कार्यरत हैं. सरकारी कार्यालय में बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने यह कार्रवाई की है.
सरकारी कार्यालय में बैठ कर पी रहे थे शराब
बताया जा रहा है कि बाहरी व्यक्ति के साथ कार्यालय में बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था, जो कि सरकारी सेवा नियमावली के विरुद्ध है. वरिष्ठ लिपिक प्रमोद कुमार शर्मा और परिचारक शिवकुमार शर्मा को कार्यालय में शराब पीने के आरोप में बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने निलंबित कर दिया है. वहीं दोनों कर्मियों को खंड शिक्षा अधिकारी, अतरौली कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. बीएसए ने पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी लोधा को सौंपी है, जो प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगे.
निलम्बन आदेश जारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया कि शिकायत और वीडियो के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि पहले भी प्रमोद कुमार शर्मा और शिवकुमार शर्मा पर कार्यालय में शराब का सेवन का आरोप लग चुका है, लेकिन इस बार वीडियो के आधार पर बीएसए डॉ. लक्ष्मी कांत पांडे ने निलंबन आदेश जारी कर दिया.
पढ़ें- अधिवक्ता की पत्नी के अपहरण का मामला, 3 बदमाश गिरफ्तार