अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने गुरुवार देर शाम कैंडल मार्च निकालकर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने कहा कि इस दुख में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल हैं. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय का हर छात्र भारतीय सेना की इज्जत करता है और उनके जज्बे को सैल्यूट करता है. छात्रों ने इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की. एएमयू छात्रों ने जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न दिए जाने की मांग की.
हिंदुस्तान के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत यात्रा कर रहे थे. टेक्निकल खामियों को लेकर इस क्रैश पर कई सवाल उठ रहे है और इसे लेकर बहुत से पूर्व सैन्य अधिकारी भी इस घटना पर सवाल उठा रहे हैं. छात्र अबू दिलबार सिद्दीकी ने कहा कि हादसे में जो शहीद हुए हैं, उनके परिवार के साथ एएमयू के छात्र खड़े हैं. छात्रों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह
छात्र नेता जैद शेरवानी ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत के हादसे में मौत होने पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि व्यक्त की है. छात्र जैद शेरवानी ने कहा कि इस घटना से एएमयू बिरादरी को तकलीफ है और पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए. छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रॉक्टर को सौंपा, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति से इस घटना की जांच करवाने की मांग की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप