अलीगढ़: नेशनल हाईवे पर बेकाबू होकर दौड़ रही रोडवेज बस खड़े टैंकर में जा भिड़ी. इस भिड़ंत में बस सवार सहित 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है. घटना थाना अकराबाद के लधौवा इलाके की है.
थाना अकराबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित लधौआ बिजली घर के पास अलीगढ़ से कासगंज की ओर सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस हाइवे पर खड़े केमिकल से लगे टैंकर में पीछे से टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई. इससे बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए. इसमें 4 लोगों की हालत गंभीर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी जीप से स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद, जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल भेजा है.
यह भी पढ़ें-बदमाशों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी से लूटे लाखों रुपये
बताया जा रहा है कि रोडवेज बस चालक तेज गति में बस को चला रहा था. जहां बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया . ब्रेक फेल हो जाने की वजह से बस खड़े टैंकर में टकरा गई. घटना होते ही बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इसी दौरान राहगीरों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. चार घायलों की हालत गंभीर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप