ETV Bharat / city

अलीगढ़: टैक्स नहीं देने पर नगर निगम ने सील की 40 दुकानें

अलीगढ़ में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श्मशाद मार्केट की 40 दुकानें को सील कर दिया है. टैक्स अधिकारी अजीत राय ने बताया कि ये दुकानें ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस की है जिसपर पर 984000 रुपये का टैक्स बकाया है.

नगर निगम ने सील की दुकानें.
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:35 PM IST

अलीगढ़: जिले में दुकानदारों के टैक्स न देने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के प्रतिष्ठित श्मशाद मार्केट की 40 से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया गया है. पिछले 50 सालों से श्मशाद मार्केट किताबों का मुख्य बाजार रहा है. लेकिन बुधवार की सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो तालों पर सील देख चौक गए.

नगर निगम ने सील की दुकानें.

दुकानदार कह रहे हैं कि वे मार्केट के मालिक को टैक्स देते रहे हैं. ये दुकानें ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस की है. यह ट्रस्ट के तहत संचालित है. नगर निगम ने 31 मार्च तक इन्हें हाउस टैक्स, वाटर टैक्स व ड्रेनेज टैक्स जमा करने की मोहलत दी थी. लेकिन 27 तारीख को ही दुकानों पर सील लगा दी गई.

श्मशाद मार्केट में पिछले 50 सालों में यह पहली घटना हुई है. जब मार्केट की अधिकांश दुकानों पर नगर निगम ने ताला ठोक कर सील लगा दिया. दुकानदारों का कहना है कि दुकान खोलने जब सुबह आए तो सील लगी हुई थी. शमशाद मार्केट किताबों के लिए जाना जाता है.

नगर निगम के टैक्स अधिकारी अजीत राय ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस पर 984000 रुपये का टैक्स बकाया था. हालांकि तीन लाख का पेमेंट कर दिया गया. लेकिन अभी भी 634000 रुपये का टैक्स बकाया है. अजीत राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग चल रही है. इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि दुकानदार किराएदार है. भवन स्वामी अगर टैक्स नहीं देते हैं तो प्रॉपर्टी सील करने का नगर निगम को अधिकार है और उसी के तहत कार्रवाई की गई है.

अलीगढ़: जिले में दुकानदारों के टैक्स न देने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के प्रतिष्ठित श्मशाद मार्केट की 40 से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया गया है. पिछले 50 सालों से श्मशाद मार्केट किताबों का मुख्य बाजार रहा है. लेकिन बुधवार की सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो तालों पर सील देख चौक गए.

नगर निगम ने सील की दुकानें.

दुकानदार कह रहे हैं कि वे मार्केट के मालिक को टैक्स देते रहे हैं. ये दुकानें ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस की है. यह ट्रस्ट के तहत संचालित है. नगर निगम ने 31 मार्च तक इन्हें हाउस टैक्स, वाटर टैक्स व ड्रेनेज टैक्स जमा करने की मोहलत दी थी. लेकिन 27 तारीख को ही दुकानों पर सील लगा दी गई.

श्मशाद मार्केट में पिछले 50 सालों में यह पहली घटना हुई है. जब मार्केट की अधिकांश दुकानों पर नगर निगम ने ताला ठोक कर सील लगा दिया. दुकानदारों का कहना है कि दुकान खोलने जब सुबह आए तो सील लगी हुई थी. शमशाद मार्केट किताबों के लिए जाना जाता है.

नगर निगम के टैक्स अधिकारी अजीत राय ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस पर 984000 रुपये का टैक्स बकाया था. हालांकि तीन लाख का पेमेंट कर दिया गया. लेकिन अभी भी 634000 रुपये का टैक्स बकाया है. अजीत राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग चल रही है. इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि दुकानदार किराएदार है. भवन स्वामी अगर टैक्स नहीं देते हैं तो प्रॉपर्टी सील करने का नगर निगम को अधिकार है और उसी के तहत कार्रवाई की गई है.

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में टैक्स नहीं देने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के प्रतिष्ठित शमशाद मार्केट की 40 से ज्यादा दुकानों पर सील ठोक दी है. पिछले 50 सालों से शमशाद मार्केट किताबों का मुख्य बाजार रहा है. यह मार्केट एएमयू छात्रों के लिए भी पसंदीदा है . लेकिन आज सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो तालों पर सील देख चौक गए. पूरे शमशाद मार्केट की 40 से ज्यादा दुकानों पर नगर निगम ने सुबह 6 बजे ही तालों पर सील लगा दी . बताया जा रहा है कि देर रात में टैक्स नहीं देने पर कुर्की का नोटिस दुकान की दीवारों पर चस्पा कर दिया गया. पूरे दिन दुकानें बंद रहीं. वहीं दुकानदारों में मायूसी छाई रही.


Body:हालांकि दुकानदार कह रहे हैं कि वे मार्केट के मालिक को टैक्स देते रहे हैं . दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम ने जो किया है गलत है. बताया जा रहा है कि दुकाने ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस की है. यह ट्रस्ट के तहत संचालित है . नगर निगम ने 31 मार्च तक इन्हें हाउस टैक्स, वाटर टैक्स व ड्रेनेज टैक्स जमा करने की मोहलत दी थी. लेकिन 27 तारीख को ही दुकानों पर सील लगा दी गई .नगर निगम द्वारा बिना बताए दुकानें सील करने से लोग परेशान दिखे.


Conclusion:शमशाद मार्केट में पिछले 50 सालों में यह पहली घटना हुई है . जब मार्केट की अधिकांश दुकानों पर नगर निगम ने ताला ठोक कर सील लगा दिया. दुकानदारों का कहना है कि दुकान खोलने जब सुबह आए तो सील लगी हुई थी. शमशाद मार्केट किताबों के लिए जाना जाता है और इस समय प्राइमरी स्कूलों के एडमिशन का समय है और छात्रों के अभिभावक किताबें लेने पहुंच रहे हैं. लेकिन मार्केट बंद देख अभिभावकों को भी मायूसी हुई. क्योंकि छात्रों के कोर्स की किताब इसी मार्केट में मिलती है. नगर निगम के टैक्स अधिकारी अजीत राय ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस पर 984000 रुपये का टैक्स बकाया था. हालांकि तीन लाख का पेमेंट कर दिया गया. लेकिन अभी भी 634000 रुपये का टैक्स बकाया है. अजीत राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग चल रही है. इसलिए कार्यवाही करनी पड़ी है . उन्होंने कहा कि दुकानदार किराएदार है . भवन स्वामी अगर टैक्स नहीं देते हैं. तो प्रॉपर्टी सील करने का नगर निगम को अधिकार है और उसी के तहत कार्यवाही की गई है .

बाइट- अकील , दुकानदार
वाइट - जहीरूद्दीन, दुकानदार
बाइट - आरिफ, दुकानदार
बाइट - साबिर, दुकानदार
बाइक - अजीत राय, टैक्स अधिकारी, नगर निगम

आलोक सिंह , अलीगढ़
98378 30535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.