ETV Bharat / city

अलीगढ़ में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - उत्तर प्रदेश न्यूज

अलीगढ़ (Aligarh News) में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी में व्यक्ति ने दम तोड़ा है. वहीं, एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी खैर को मौके पर भेजा है.

अलीगढ़ में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत,
अलीगढ़ में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत,
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 9:28 PM IST

अलीगढ़ : थाना चंदौस कस्बे में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस की गाड़ी में व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा है. पुलिस की गाड़ी में मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में हंगामा किया.

बताया जाता है कि दो पक्षों में विवाद पर पुलिस पहुंची थी और एक 55 वर्षीय सगीर को पुलिस हिरासत में लेकर आई थी. वहीं, रास्ते में सगीर ने पुलिस की गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अलीगढ़ में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत,

हालांकि इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी (Aligarh News) ने बताया है कि चंदौस के जामुनका में रहने वाले सगीर के दो बेटों की शादी बुलंदशहर में हुई थी. दोनों बेटों की शादी बुलंदशहर के रहने वाली रेशमा और जमीना से हुई है. परिवार में पति-पत्नी का झगड़ा था. बुलंदशहर से लड़की पक्ष के लोग आए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में मनमुटाव के चलते झगड़ा हो गया. विवाद की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौके से 55 वर्षीय सगीर को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी लेकिन सगीर की हालत रास्ते में बिगड़ गई और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

परिजनों ने थाने में किया हंगामा : एसएसपी ने बताया कि मौके पर क्षेत्राधिकारी और एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत को भेजा गया है. हालांकि पूरा घटनाक्रम को पुलिस के अधिकारी स्पष्ट करने में लगे हैं. डायल 112 के इवेंट्स को भी देखा जा रहा है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं. एसएसपी कला निधि ने बताया कि पूरा घटनाक्रम क्या रहा है. इस बात की तस्दीक की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो वैधानिक प्रक्रिया है, उसका अक्षरश: पालन किया जा रहा है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीण और मृतक के परिजन आक्रोशित है. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप : परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है. मामले से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने हंगामा शुरू कर दिया है. गांव जामुन का निवासी सगीर मोहम्मद के दो बेटे याशीन और नासिर की शादी बुलंदशहर के गांव बरारी से हुई थी. दोनों बेटे और उनकी पत्नियां अलग अलग रह रहे थे. इनमें आपस में अक्सर झगड़ा होता रहता था.

शनिवार को सगीर मोहम्मद के दोनों बेटों में झगड़ा हुआ. इस दौरान एक बेटे की पत्नी ने अपने मायके के लोगों को झगड़े और अपने साथ मारपीट की सूचना देकर बुला लिया. मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सगीर मोहम्मद और उसके बेटे के साथ कहासुनी की तो दोनों ओर से मारपीट होने लगी. इसमें दोनों पक्षों से कई लोग चोटिल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सगीर मोहम्मद डर गया और मौके से भागने लगा. आरोप है कि पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और बेरहमी से मारपीट की. मृतक के बेटे नासिर ने आरोप लगाया कि उसके पिता को पुलिस वाले उसके सामने ही बेरहमी से पीटते रहे. पिता पानी मांगते रहे लेकिन किसी ने पानी तक नहीं पिलाया. उनको थाने ले जाकर भी मारा-पीटा. इससे उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-सामूहिक हत्याकांड में 12 साल बाद आया फैसला, दस अभियुक्तों को हुई उम्रकैद

अधेड़ की मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया. घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण थाना चंडौस पहुंचकर हंगामा करने लगे. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले की पूरी जांच एसपी सिटी कुलदीप गुनावत को सौंपी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ : थाना चंदौस कस्बे में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस की गाड़ी में व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा है. पुलिस की गाड़ी में मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में हंगामा किया.

बताया जाता है कि दो पक्षों में विवाद पर पुलिस पहुंची थी और एक 55 वर्षीय सगीर को पुलिस हिरासत में लेकर आई थी. वहीं, रास्ते में सगीर ने पुलिस की गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अलीगढ़ में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत,

हालांकि इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी (Aligarh News) ने बताया है कि चंदौस के जामुनका में रहने वाले सगीर के दो बेटों की शादी बुलंदशहर में हुई थी. दोनों बेटों की शादी बुलंदशहर के रहने वाली रेशमा और जमीना से हुई है. परिवार में पति-पत्नी का झगड़ा था. बुलंदशहर से लड़की पक्ष के लोग आए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में मनमुटाव के चलते झगड़ा हो गया. विवाद की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौके से 55 वर्षीय सगीर को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी लेकिन सगीर की हालत रास्ते में बिगड़ गई और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

परिजनों ने थाने में किया हंगामा : एसएसपी ने बताया कि मौके पर क्षेत्राधिकारी और एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत को भेजा गया है. हालांकि पूरा घटनाक्रम को पुलिस के अधिकारी स्पष्ट करने में लगे हैं. डायल 112 के इवेंट्स को भी देखा जा रहा है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं. एसएसपी कला निधि ने बताया कि पूरा घटनाक्रम क्या रहा है. इस बात की तस्दीक की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो वैधानिक प्रक्रिया है, उसका अक्षरश: पालन किया जा रहा है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीण और मृतक के परिजन आक्रोशित है. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप : परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है. मामले से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने हंगामा शुरू कर दिया है. गांव जामुन का निवासी सगीर मोहम्मद के दो बेटे याशीन और नासिर की शादी बुलंदशहर के गांव बरारी से हुई थी. दोनों बेटे और उनकी पत्नियां अलग अलग रह रहे थे. इनमें आपस में अक्सर झगड़ा होता रहता था.

शनिवार को सगीर मोहम्मद के दोनों बेटों में झगड़ा हुआ. इस दौरान एक बेटे की पत्नी ने अपने मायके के लोगों को झगड़े और अपने साथ मारपीट की सूचना देकर बुला लिया. मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सगीर मोहम्मद और उसके बेटे के साथ कहासुनी की तो दोनों ओर से मारपीट होने लगी. इसमें दोनों पक्षों से कई लोग चोटिल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सगीर मोहम्मद डर गया और मौके से भागने लगा. आरोप है कि पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और बेरहमी से मारपीट की. मृतक के बेटे नासिर ने आरोप लगाया कि उसके पिता को पुलिस वाले उसके सामने ही बेरहमी से पीटते रहे. पिता पानी मांगते रहे लेकिन किसी ने पानी तक नहीं पिलाया. उनको थाने ले जाकर भी मारा-पीटा. इससे उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-सामूहिक हत्याकांड में 12 साल बाद आया फैसला, दस अभियुक्तों को हुई उम्रकैद

अधेड़ की मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया. घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण थाना चंडौस पहुंचकर हंगामा करने लगे. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले की पूरी जांच एसपी सिटी कुलदीप गुनावत को सौंपी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.