ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार के विरोध में राहुल गांधी जो रास्ता अपना रहे है वह गलत है: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - taking wrong path in protest

अलीगढ़ में पी मोदी @ 20 कार्यक्रम में पहुंचे डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी जैसा शासक पूरी दुनिया में कोई नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के विरोध में राहुल गांधी गलत रास्ता अपना रहे हैं.

डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:12 PM IST

अलीगढ़: जिले में आयोजित Modi@ कार्यक्रम में मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को नवयुग का निर्माता बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा नेता धरती पर कभी-कभी आता है. नरेंद्र मोदी ने अपने 12 साल के बतौर मुख्यमंत्री के कार्यकाल और 8 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में एक भी दिन का भी अवकाश नहीं लिया. उन्होंने देश की जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के लगातार 20 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रुप में काम करने को लेकर मंगलवार को रघुनाथ पैलेस में मोदी@ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी ऐसे शासक है. जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. 20 वर्ष सत्ता में रहते हुए एक दिन भी अवकाश नहीं लिया. ऐसे नेतृत्व करने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है. देश सेवा के रूप में कोई आदर्श के रूप में माना जाता है तो, वह नरेन्द्र मोदी को माना जाता है.

डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
केशव देव मौर्य ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 से बड़ी विजय 2024 में प्राप्त करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी. अखिलेश यादव के सावल पर उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं, जो उनके बारे में कुछ बोलू. उन्होंने कहा कि सपा समाप्तवादी पार्टी है. ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में शामिल होने उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अभी मजबूत है और किसी की जरूरत नहीं है. कोई आना चाहेगा तो पार्टी उस पर विचार करेगी. लेकिन ,यह हमारा विषय नहीं है. वहीं, अजय मिश्रा टेनी के सवाल पर कहा कि यह कोर्ट का मामला है.

यह भी पढ़ें:गठबंधन टूटा तो अब कैसे सियासी राह पर आगे बढ़ेंगे अखिलेश, इस तरह 2024 के लिए मजबूत करेंगे साइकिल की डगर

वहीं, राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर कहा कि जांच एजेंसी जांच कर रही है. मामले में जो दोषी होगें, जेल जाएगें. उन्होंने कहा कि विरोध करना राहुल गांधी का अधिकार है. वह भ्रष्टाचार के मामले में विरोध करने का रास्ता अपना रहे हैं, जो कि गलत है. भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, तो जांच एजेंसी का उन्हें सामना करना चाहिए. जांच में उनके ऊपर कोई आंच न आएं, इसलिए पार्टी को सामने लाकर खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार न करें, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. भ्रष्टाचार करोगे, तो कार्यवाही से कोई बच नहीं पाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जिले में आयोजित Modi@ कार्यक्रम में मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को नवयुग का निर्माता बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा नेता धरती पर कभी-कभी आता है. नरेंद्र मोदी ने अपने 12 साल के बतौर मुख्यमंत्री के कार्यकाल और 8 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में एक भी दिन का भी अवकाश नहीं लिया. उन्होंने देश की जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के लगातार 20 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रुप में काम करने को लेकर मंगलवार को रघुनाथ पैलेस में मोदी@ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी ऐसे शासक है. जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. 20 वर्ष सत्ता में रहते हुए एक दिन भी अवकाश नहीं लिया. ऐसे नेतृत्व करने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है. देश सेवा के रूप में कोई आदर्श के रूप में माना जाता है तो, वह नरेन्द्र मोदी को माना जाता है.

डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
केशव देव मौर्य ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2014 से बड़ी विजय 2024 में प्राप्त करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी. अखिलेश यादव के सावल पर उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं, जो उनके बारे में कुछ बोलू. उन्होंने कहा कि सपा समाप्तवादी पार्टी है. ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में शामिल होने उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अभी मजबूत है और किसी की जरूरत नहीं है. कोई आना चाहेगा तो पार्टी उस पर विचार करेगी. लेकिन ,यह हमारा विषय नहीं है. वहीं, अजय मिश्रा टेनी के सवाल पर कहा कि यह कोर्ट का मामला है.

यह भी पढ़ें:गठबंधन टूटा तो अब कैसे सियासी राह पर आगे बढ़ेंगे अखिलेश, इस तरह 2024 के लिए मजबूत करेंगे साइकिल की डगर

वहीं, राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर कहा कि जांच एजेंसी जांच कर रही है. मामले में जो दोषी होगें, जेल जाएगें. उन्होंने कहा कि विरोध करना राहुल गांधी का अधिकार है. वह भ्रष्टाचार के मामले में विरोध करने का रास्ता अपना रहे हैं, जो कि गलत है. भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, तो जांच एजेंसी का उन्हें सामना करना चाहिए. जांच में उनके ऊपर कोई आंच न आएं, इसलिए पार्टी को सामने लाकर खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार न करें, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. भ्रष्टाचार करोगे, तो कार्यवाही से कोई बच नहीं पाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.