अलीगढ़: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुंडों की सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बहन बेटियां असुरक्षित हैं. साढ़े चार साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है. चंद्र शेखर आजाद गुरुवार को अलीगढ़ में दुष्कर्म पीड़ित दलित परिवार से मिलने गए. वो हाथरस और कासगंज में पीड़ित परिवारों से भी मिलने जाएंगें. उनका अकराबदा में नगला रंजिता, छर्रा में गांव सफीपुर, हरदुआंगज में भूड़ की नगरिया के साथ ही हाथरस के बूलगढ़ी और कासगंज के नंदे का नगला गांव जाने की कार्यक्रम भी है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित होने का भाषण दिया था. यहीं के पड़ोस का जिला हाथरस है, जहां की घटना से पूरा देश कलंकित हुआ था. चंद्र शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री वह कहते हैं, जो सरकार कहलाना चाहती है. उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. यहां शाम 8 बजे के बाद बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश है. यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समझ लें और अच्छे से जान लें कि निकम्मी सरकार ज्यादा वक्त के लिए नहीं हैं.