अलीगढ: स्मार्ट सिटी की खामियों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को नगर निगम पर जमकर प्रदर्शन किया. अलीगढ़ स्मार्ट सिटी योजना (Aligarh Smart City Plan) में शामिल है. अलीगढ़ में कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने कहा कि पिछले चार सालों से सिर्फ स्मार्ट सिटी का सिर्फ शोर ही सुनाई पड़ रहा है. इस योजना का कोई भी कार्य धरातल पर होता नहीं दिखाई दे रहा है. अलीगढ़ के लोग परेशान हैं.
![अलीगढ़ नगर निगम पर प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-congress-protest-vis-up10134_08122021164123_0812f_1638961883_229.jpg)
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अलीगढ़ नगर निगम (Aligarh Nagar Nigam) कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस धरने में कांग्रेस नेताओं ने अलीगढ़ शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि आज पूरे अलीगढ़ महानगर में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां विकास बिल्कुल नहीं हुआ है. गंदगी से भरी हुई नालियां, कीचड़ और जलभराव वाली टूटी-फूटी सड़कें, पानी के लिये तरसते लोग सबको दिखाई देते हैं. जब अधिकांश शहर में ऐसी स्थिति है. तब अलीगढ़ के स्मार्ट सिटी होने का क्या फायदा है? चार साल से स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. स्मार्ट सिटी के नाम पर अलीगढ़ की तमाम सड़कें खोदकर छोड़ दी गईं. इस वजह से यहां के लोगों को रोज जाम का सामना करना पड़ता है.
अलीगढ़ में विवेक बंसल ने कहा कि यहां प्रमुख स्थानों पर बिना बारिश के जलभराव दिखता है. ये स्थिति अति विकसित क्षेत्रों की है. डोरी नगर, गोविन्द नगर, रावनटीला, मौलाना आजाद नगर, हमदर्द नगर, तुर्कमान गेट, शाहजमाल, खैर रोड, पला साहिबाबाद आदि जैसे पिछड़े इलाकों की स्थिति भी खराब है. इन क्षेत्रों में जनता को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत
योगी सरकार पर विवेक बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्रालय और स्थानीय नगर निगम ने लोगों की आंखों पर स्मार्ट सिटी का चश्मा चढ़ा दिया है. विवेक बंसल ने कहा कि इस काले चश्मे के भ्रम में मत पड़िए. स्मार्ट सिटी योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम प्रशासन और नगर विकास मंत्रालय उत्तरदायी हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ नगर निगम दफ्तर का घेराव किया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे अगर एक हफ्ते के अन्दर पूरी नहीं हुईं, तो अलीगढ़ के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप