अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को राजा महेंद्र प्रताप सिंह के पौत्र चरत प्रताप सिंह ने 19 हजार वर्ग मीटर की जमीन को दान में दी है. यह जमीन जीटी रोड स्थित एएमयू सिटी हाईस्कूल में है. राजा महेंद्र प्रताप ने एएमयू जूनियर स्कूल के लिए दो रुपये में जमीन को 90 साल के लिए लीज पर दिया था. लीज की अवधि 2018 में खत्म हो गई थी. इसके बाद यह जमीन चर्चा का विषय बन गयी थी.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में गुरु-शिष्य परंपरा तार-तार, मासूम के साथ रेप करने वाले 2 शिक्षक गिरफ्तार
अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा एएमयू को दान की गई जमीन पिछले कुछ सालों से राज्य में राजनीतिक मुद्दा बन गई थी. बीजेपी का कहना है था कि राजा ने जमीन विश्वविद्यालय को दान कर दी और ये लीज पर दी गई थी. विश्वविद्यालय में आज तक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह को सम्मान भी नहीं दिया गया. कह गया कि विश्वविद्यालय में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से कोई बोर्ड नहीं है. वहीं इसके बाद राजा के परिजनों ने लीज पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी से लीज की जमीन वापस मांगी थी. वहीं बुधवार को राजा के परिवार के फैसले ने लोगों को चौंका दिया. राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने वर्ष 1925 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जूनियर विंग स्कूल के लिए जमीन 99 साल के लिए दो रुपये में लीज पर दी थी और इसके लिए एएमयू का पट्टा 2020 में समाप्त हो गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप