ETV Bharat / city

अलीगढ़ हत्याकांड: गम और गुस्से के बीच उठी आवाज, 'हत्यारों को फांसी दो'

author img

By

Published : Jun 9, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 7:16 AM IST

टप्पल में मासूम का अपहरण कर हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालात को काबू में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर तरफ से एक मांग उठ रही है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले.

मासूम के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग तेज.

अलीगढ़: हत्या के बाद मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग पूरे देश में जोर पकड़ती जा रही है. हर तरफ एक ही मांग है आरोपियों को फांसी हो. प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए टप्पल में धारा 144 लागू कर दिया है. बावजूद इसके लोग विरोध प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे. प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग तेज.

चंद पैसों की खातिर ढाई साल की एक मासूम की जिस बेरहमी के साथ हत्या की गई, उससे पूरा देश शर्मसार है. मासूम की हत्या के बाद उसके परिजनों ने कैमरे के सामने अपना दर्द बयां किया तो देश कराह उठा. परिजनों का कहना है कि उसने उधार के पैसे मांगे वापस मांगे थे, लेकिन पैसे के बदले उसे चैलेंज मिला. आरोपी ने उससे कहा था कि आगे जो होगा वो तुम देख लेना और इसके बाद उनकी पोती घर से लापता हो गई. परिजनों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते उनकी बेटी घर वापस नहीं लौट सकी.

मासूम के लापता होने के तीन दिन बाद कुछ कुत्ते एक शव को खींच कर ले जा रहे थे, जिसकी पहचान उसी बच्ची के रूप में की गई. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने आरोपी जाहिद से पूछताछ की तो पूरा मामला साफ हुआ. फिलहाल अब तक इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि सभी सबूतों के आधार पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

अलीगढ़: हत्या के बाद मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग पूरे देश में जोर पकड़ती जा रही है. हर तरफ एक ही मांग है आरोपियों को फांसी हो. प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए टप्पल में धारा 144 लागू कर दिया है. बावजूद इसके लोग विरोध प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे. प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग तेज.

चंद पैसों की खातिर ढाई साल की एक मासूम की जिस बेरहमी के साथ हत्या की गई, उससे पूरा देश शर्मसार है. मासूम की हत्या के बाद उसके परिजनों ने कैमरे के सामने अपना दर्द बयां किया तो देश कराह उठा. परिजनों का कहना है कि उसने उधार के पैसे मांगे वापस मांगे थे, लेकिन पैसे के बदले उसे चैलेंज मिला. आरोपी ने उससे कहा था कि आगे जो होगा वो तुम देख लेना और इसके बाद उनकी पोती घर से लापता हो गई. परिजनों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते उनकी बेटी घर वापस नहीं लौट सकी.

मासूम के लापता होने के तीन दिन बाद कुछ कुत्ते एक शव को खींच कर ले जा रहे थे, जिसकी पहचान उसी बच्ची के रूप में की गई. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने आरोपी जाहिद से पूछताछ की तो पूरा मामला साफ हुआ. फिलहाल अब तक इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि सभी सबूतों के आधार पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की मासूम बच्ची हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. लेकिन लोगों का आक्रोश अभी भी जारी है. इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.जिसमें जाहिद, असलम,मेहंदी हसन और जाहिद की पत्नी शाइस्ता को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची जिस दुपट्टे में लिपटी हुई थी. वह दुपट्टा जाहिद की पत्नी का था. पीड़ित परिवार से जिलाधिकारी और एसएसपी ने मुलाकात की है. घर के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द मामले में चार्जशीट लगाई जाए और फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाये. चार्जशीट के बाद आरोपी कहीं जमानत पर ना छूट जाएं इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान कर पुलिस एनएसए की कार्यवाही भी कर रही है. इलाके में फोर्स तैनात भी किया गया है.


Body:आज कुछ हिंदूवादी संगठन थाना टप्पल के कानूनगोयान इलाके में पहुंचे थे. और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे इस पर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इलाके में धारा 144 लगाई गई है.वहीं मासूम की हत्या के बाद टप्पल में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है. आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर कई जगह पर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. हिंदूवादी संगठनों के टप्पल इलाके में आने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट हो रही है. हिंदूवादी संगठनों के टप्पल इलाके में आने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट हो रही है. टप्पल इलाके में दो एडीएम व चार एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. वही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं.इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि प्राथमिक जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि ना होने का दावा करने वाले अधिकारी फॉरेंसिक जांच का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि यह रिपोर्ट 3 दिन में मिल जाती है. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन को रिपोर्ट नहीं मिली है.


Conclusion:वहीं दूसरी ओर टप्पल में ढाई साल की बच्ची की हत्या को लेकर शहर से गांव तक लोगों में गुस्सा व्याप्त है.बच्चे के साथ दर्दनाक घटना को क्रूर मानसिकता का परिचायक बताया जा रहा है.

बाईट- आकाश कुलहरि, एसएसपी -अलीगढ़
बाईट- हरीश,हिंदूवादी कार्यकर्ता

Note- खबर से जुड़े विजुअल एफटीपी पर मौजूद है.
slug name- tappal_kand_lalitkumar


ललित कुमार, अलीगढ़
UP 10052
9359724617

Last Updated : Jun 14, 2019, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.