अलीगढ़: थाना हरदुआगंज के नगरिया भूढ़ इलाके में एक दलित युवक की हत्या कर दी गयी. आरोपियों को शक था कि इस युवक ने 30 किलोग्राम गेहूं चोरी किया था. पुलिस ने हत्या के मामले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. गुरुवार को सुबह भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बहुजन समाज पार्टी के जिलाअध्यक्ष भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.
बताया जा रहा है कि ठाकुर राज बहादुर सिंह के घर से बुधवार को तीस किलो गेहूं चोरी हुआ था. जिसको गांव के राजू , छविराम, ललित और करुआ ने चुराया था. इन चारों ने गेहूं को बेचने के लिए गांव के रविन्द्र का सहारा लिया. रविन्द्र को यह नहीं मालूम था कि गेहूं चोरी का है. रविन्द्र ने एक आटा चक्की वाले से सौदा तय कर लिया. देर रात जब रविंद्र ने अपने घर पहुंच कर मोटर साइकिल खड़ी की. तभी ठाकुर राज बहादुर सिंह अपने बेटे के साथ वहां जा धमके.
उन्होंने चोरी का आरोप लगाते हुए रविन्द्र के साथ गाली-गलौच शुरु कर दी. जब उसने इसका विरोध किया तो लाठी डंडों से रविन्द्र की पिटाई की गयी. जब पिटाई से भी जब मन नहीं भरा तो रविन्द्र का ठाकुर राज बहादुर और उसके बेटे ने मिल कर गला दबा दिया. इससे मौके पर ही रविन्द्र की मौत हो गई. इस दौरान रविन्द्र के परिजनों ने विरोध भी किया. लेकिन हमलावर धमकी देकर चले गये. इसके बाद से आरोपी फरार हैं.
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से मोबाइल पर बात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया. चंद्र शेखर ने कहा कि जल्द ही गांव में पहुंच कर वो पीड़ित परिवार से मिलेंगे. रविन्द्र की चार महीने पहले ही शादी हुई थी. पत्नी के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि उसके पति रविन्द्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें- आगरा: गला रेतकर महिला और उसके 3 बच्चों की हत्या
थाना हरदुआगंज की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर एसपी ग्रामीण शुभम पटेल भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि ठाकुर राज बहादुर सिंह, ठाकुर अनुराग सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. क्षेत्राधिकारी अतरौली सुदेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिटाई के बाद गला दबाने से रविन्द्र की मौत हुई.