अलीगढ़: जनपद के शाहजमाल स्थित ईदगाह पर गंदगी को लेकर पार्षद भड़क गये और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. दरअसल चार दिन बाद की ईद-उल-अजहा का त्यौहार है. ईदगाह पर हजारों लोग नमाज पढ़ने आते हैं. लेकिन, टूटी सड़क, गंदगी, जलभराव को लेकर स्थानीय नागरिक नाराज दिखे. पार्षद खुद झाड़ू और फावड़ा उठा कर सफाई अभियान में जुट गए. इस दौरान ईदगाह पहुंचे नगर निगम अधिकारियों से पार्षदों की जमकर तू-तू, मैं-मैं भी हुई.
पार्षदों ने आगे कहा कि लगातार नगर निगम के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद किसी ने कोई काम नहीं किया. साथ ही साफ-सफाई को नजर अंदाज कर दिया गया है. महापौर मोहम्मद फुरकान भी इस मामले पर खामोश हैं. पार्षद हारुन जकी ने बताया कि ईद के मौके पर 15 दिन पहले सफाई शुरु हो जाती थी. लेकिन, इस बार यहां गंदगी को हटाने के लिए सफाई कर्मचारी नहीं आए. हारुन ने कहा कि सालों से सफाई कर्मचारी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, नगर निगम के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. पार्षद शकील ने बताया कि ईद की नमाज से पहले नगर स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट हो जाते हैं. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें:रिवाइज हाउस टैक्स के विरोध में उतरे मेयर, कहा- नहीं होने देंगे जनता का अहित
पार्षद शकील ने मांग की है कि सनगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल हटाया जाएं. नहीं तो हम इनके पुतले फूंक कर विरोध करेंगे. वरिष्ठ सपा नेती अब्दुल हमीद घोषी ने कहा कि नगर निगम की टीम ईदगाह की सफाई को लेकर कोई सुध नहीं ले रही हैं. सपा नेता ने चेतीवनी दी है कि 24 घंटे में ईदगाह की सफाई नहीं की जाती है, तो हम नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप