ETV Bharat / city

ईदगाह पर गंदगी देख पार्षदों ने लगाई झाड़ू, नगर निगम के खिलाफ आंदोलन की दी चेतावनी

अलीगढ़ में पार्षदों ने ईदगाह पर झाडू लगाई और नगर निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. इस दौरान ईदगाह पहुंचे नगर निगम अधिकारियों से पार्षदों की जमकर तू-तू, मैं-मैं भी हुई.

etv bharat
ईदगाह की सफाई करते पार्षद
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 6:46 PM IST

अलीगढ़: जनपद के शाहजमाल स्थित ईदगाह पर गंदगी को लेकर पार्षद भड़क गये और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. दरअसल चार दिन बाद की ईद-उल-अजहा का त्यौहार है. ईदगाह पर हजारों लोग नमाज पढ़ने आते हैं. लेकिन, टूटी सड़क, गंदगी, जलभराव को लेकर स्थानीय नागरिक नाराज दिखे. पार्षद खुद झाड़ू और फावड़ा उठा कर सफाई अभियान में जुट गए. इस दौरान ईदगाह पहुंचे नगर निगम अधिकारियों से पार्षदों की जमकर तू-तू, मैं-मैं भी हुई.

ईदगाह की सफाई करते पार्षद
ईंदगाह पर साफ सफाई न होने को लेकर स्थानीय पार्षद व मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार को नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खुद ही साफ-सफाई की. पार्षदों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चार दिन बाद सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पर नमाज पढ़ने आएंगे. लेकिन, इसके बावजूद भी नगर निगम की ओर से सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे मुस्लिम समाज के लोग नाराज है और खुद ही ईदगाह की सफाई कर रहे हैं.

पार्षदों ने आगे कहा कि लगातार नगर निगम के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद किसी ने कोई काम नहीं किया. साथ ही साफ-सफाई को नजर अंदाज कर दिया गया है. महापौर मोहम्मद फुरकान भी इस मामले पर खामोश हैं. पार्षद हारुन जकी ने बताया कि ईद के मौके पर 15 दिन पहले सफाई शुरु हो जाती थी. लेकिन, इस बार यहां गंदगी को हटाने के लिए सफाई कर्मचारी नहीं आए. हारुन ने कहा कि सालों से सफाई कर्मचारी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, नगर निगम के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. पार्षद शकील ने बताया कि ईद की नमाज से पहले नगर स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट हो जाते हैं. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें:रिवाइज हाउस टैक्स के विरोध में उतरे मेयर, कहा- नहीं होने देंगे जनता का अहित

पार्षद शकील ने मांग की है कि सनगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल हटाया जाएं. नहीं तो हम इनके पुतले फूंक कर विरोध करेंगे. वरिष्ठ सपा नेती अब्दुल हमीद घोषी ने कहा कि नगर निगम की टीम ईदगाह की सफाई को लेकर कोई सुध नहीं ले रही हैं. सपा नेता ने चेतीवनी दी है कि 24 घंटे में ईदगाह की सफाई नहीं की जाती है, तो हम नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जनपद के शाहजमाल स्थित ईदगाह पर गंदगी को लेकर पार्षद भड़क गये और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. दरअसल चार दिन बाद की ईद-उल-अजहा का त्यौहार है. ईदगाह पर हजारों लोग नमाज पढ़ने आते हैं. लेकिन, टूटी सड़क, गंदगी, जलभराव को लेकर स्थानीय नागरिक नाराज दिखे. पार्षद खुद झाड़ू और फावड़ा उठा कर सफाई अभियान में जुट गए. इस दौरान ईदगाह पहुंचे नगर निगम अधिकारियों से पार्षदों की जमकर तू-तू, मैं-मैं भी हुई.

ईदगाह की सफाई करते पार्षद
ईंदगाह पर साफ सफाई न होने को लेकर स्थानीय पार्षद व मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार को नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खुद ही साफ-सफाई की. पार्षदों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चार दिन बाद सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पर नमाज पढ़ने आएंगे. लेकिन, इसके बावजूद भी नगर निगम की ओर से सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे मुस्लिम समाज के लोग नाराज है और खुद ही ईदगाह की सफाई कर रहे हैं.

पार्षदों ने आगे कहा कि लगातार नगर निगम के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद किसी ने कोई काम नहीं किया. साथ ही साफ-सफाई को नजर अंदाज कर दिया गया है. महापौर मोहम्मद फुरकान भी इस मामले पर खामोश हैं. पार्षद हारुन जकी ने बताया कि ईद के मौके पर 15 दिन पहले सफाई शुरु हो जाती थी. लेकिन, इस बार यहां गंदगी को हटाने के लिए सफाई कर्मचारी नहीं आए. हारुन ने कहा कि सालों से सफाई कर्मचारी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, नगर निगम के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. पार्षद शकील ने बताया कि ईद की नमाज से पहले नगर स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट हो जाते हैं. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें:रिवाइज हाउस टैक्स के विरोध में उतरे मेयर, कहा- नहीं होने देंगे जनता का अहित

पार्षद शकील ने मांग की है कि सनगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल हटाया जाएं. नहीं तो हम इनके पुतले फूंक कर विरोध करेंगे. वरिष्ठ सपा नेती अब्दुल हमीद घोषी ने कहा कि नगर निगम की टीम ईदगाह की सफाई को लेकर कोई सुध नहीं ले रही हैं. सपा नेता ने चेतीवनी दी है कि 24 घंटे में ईदगाह की सफाई नहीं की जाती है, तो हम नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.