अलीगढ़: एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने आज परीक्षाओं का बहिष्कार किया. परीक्षाओं का बायकाट कर छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग की है.छात्रों ने इंजीनियरिंग फैकल्टी पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. आज की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और परीक्षा की नई तारीख अभी तय नहीं की गई है.
एएमयू में हालात सामान्य नहीं होने की वजह से शैक्षिक सत्र शुरू ही नहीं हो पा रहा है. CAA, NRC, NPR के विरोध में छात्र पिछले डेढ़ महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब वीसी और रजिस्ट्रार के इस्तीफे भी इन मांगों में शामिल हो गए हैं. बीते 15 दिसम्बर को वीसी और रजिस्ट्रार ने पुलिस को कैम्पस के आने की इजाजत दी थी. उसके बाद से छात्र इस बात को लेकर वीसी औ रजिस्ट्रार के विरोध में खड़े हो गए हैं.
परीक्षाओं को टाला गया
विरोध प्रदर्शन की वजह से पहले भी परीक्षाओं की तिथि को टाला गया था. अब नई तिथि के अनुसार आज से इंजीनियरिंग और यूनानी मेडिसिन की परीक्षाएं होनी थी, लेकिन छात्रों के विरोध के चलते यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग फैकल्टी के स्टूडेंट्स बायकाट एग्जाम का बोर्ड लगाकर कॉलेज के बाहर ही धरने पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल सहित यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने.
जानें एएमये के छात्र ने क्या बताया
एएमयू इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र रियाज ने बताया कि बीते 15 दिसम्बर से पहले यूनिवर्सिटी में सब कुछ सही चल रहा था. छात्र परीक्षा के लिए पढ़ाई भी अच्छे से कर रहे थे, लेकिन 15 दिसम्बर को जिस प्रकार वीसी ने स्वयं पुलिस को कैम्पस के अंदर आने की परमिशन दी थी और फोर्स ने ग्रेनेड से लेकर आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें एक स्टूडेंट का हाथ कट गया. इसके बाद एक महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन यूनिवर्सिटी के वीसी, रजिस्ट्रार गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया.
विश्वविद्यालय परीक्षा कराने के लिये पूरी तैयार थी, लेकिन छात्रों के परीक्षा को बायकाट करने से सोमवार को पोस्टपोण्ड कर दिया गया है और छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा कि वे लोकतांत्रिक तरीके से प्रोटेस्ट करने के साथ कैरियर को बचायें.
-राहत अबरार, सहायक मेंबर इंचार्ज, जनसंपर्क विभाग