अलीगढ़: एएमयू एक विश्व प्रसिद्ध केन्द्रीय विश्वविद्यालय है. यहां पर पूरी दुनिया के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आते हैं. इस यूनिवर्सिटी के बोर्ड की मार्कशीट की मान्यता पूरी दुनिया में है ,लेकिन यहां के एक छात्र को सेना में क्लर्क की नौकरी देने से केवल इसलिए मना कर दिया गया क्योंकि उसके पास अलीगढ़ मुस्लिम बोर्ड की मार्कशीट थी. केन्द्रीय यूनिवर्सिटी होने के बावजूद सेना के अधिकारियों ने छात्र को यह कहते हुए नौकरी देने से मना कर दिया कि उनके पास जो लिस्ट में उसमें AMU बोर्ड का नाम नहीं है.
इसके बाद छात्र मुस्लिम खान राजस्थान से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचा. जहां पर उसने इस मामले को लेकर अपने प्रिंसिपल से मुलाकात की और स्कूल के डायरेक्टर से भी बात की. मुलाकात के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मुस्लिम खान को एक लेटर दिया है. उनका कहना है कि इस लेटर के जरिए छात्र को नौकरी मिल जाएगी.
मुस्लिम खान ने बताया कि अजमेर में एआरओ कोटा के जरिए आर्मी क्लर्क के लिए भर्ती हो रही थी. जिसमें अपनी मेहनत से उसने फिजिकल फिटनेस टेस्ट में कामयाबी हासिल की थी. अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जो लेटर दिया है. उनको उम्मीद है कि इस पत्र से उनको आर्मी में क्लर्क की पोस्ट पर भर्ती होने में सामने आ रही अड़चन दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से शुरू हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, साप्ताहिक लॉकडाउन सिर्फ रविवार को
इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि छात्र हमारे पास आया था. एएमयू प्रशासन ने उसको पत्र दे दिया है. उम्मीद की जा रही है कि अब उसके दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा. अगर फिर भी नहीं होता है तो आगे देखेंगे कि छात्र की कैसे मदद कर सकते हैं.