ETV Bharat / city

अलीगढ़ साथा चीनी मिल को लेकर जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, 15 तक पेराई शुरू न होने पर होगी कार्रवाई - up crushing session

साथा सहकारी चीनी मिल की मरम्मत को लेकर अलीगढ़ डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी है. अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि साथा शुगर मिल में पेराई सत्र 15 दिसंबर से शुरू किया जाए.

aligarh dm on satha sugar mill
aligarh dm on satha sugar mill
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:33 PM IST

अलीगढ़: जिलाधिकारी ने साथा चीनी मिल में 15 दिसम्बर से पेराई सत्र शुरू करने के निर्देश दिया. उन्होंने क्लेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मिल प्रबंधन के आश्वासन के अनुरूप काम न होने पर नाराजगी जताई. अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में गुरुवार को अलीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में साथा चीनी मिल के संचालन को लेकर बैठक हुई.

उन्होंने अलीगढ़ साथा चीनी मिल के प्रबंधन के आश्वासन के मुताबिक संचालन न होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि किसानों के सामने दिये गये आश्वासन के बावजूद मिल का समय पर संचालन न होना शर्म की बात है. उन्होंने प्रबन्धक चीनी मिल को निर्देश दिया कि वह मानव श्रम एवं टेक्नीशियन की संख्या बढ़ाकर मरम्मत का काम तेज करें. साथ ही पूर्व निर्धारित तिथि पर चीनी मिल को संचालित कराएं.

लीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
लीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह

साथा सहकारी चीनी मिल की मरम्मत एवं सफल संचालन के लिए बड़ी धनराशि शासन से दी थी. चीनी मिल प्रबन्धक ने मरम्मत का काम तो शुरू करा दिया, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप काम में गति दिखाई न देने के कारण गुरुवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने चीनी मिल प्रबन्धन के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में दिन-रात एक कर रही है.

आने वाले समय में जनपद में वीआईपी कार्यक्रम होने की संभावना है. किसानों की मांग पर चीनी मिल प्रबन्धन ने 15 दिसम्बर तक चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू करने का आश्वासन दिया था. डीएम ने कहा कि अगर चीनी मिल में समय पर पेराई शुरू नहीं हुआ, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्हानें एडीएम वित्त को निर्देश दिया कि अगर मिल आश्वासन के अनुरूप संचालित नहीं होती है, तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि की जाए. उन्होंने कहा कि शुगर मिल में मानव श्रम बढ़ाकर दिन-रात काम कराया जाए और तय तिथि पर हर हालत में पेराई शुरू कराई जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जिलाधिकारी ने साथा चीनी मिल में 15 दिसम्बर से पेराई सत्र शुरू करने के निर्देश दिया. उन्होंने क्लेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मिल प्रबंधन के आश्वासन के अनुरूप काम न होने पर नाराजगी जताई. अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में गुरुवार को अलीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में साथा चीनी मिल के संचालन को लेकर बैठक हुई.

उन्होंने अलीगढ़ साथा चीनी मिल के प्रबंधन के आश्वासन के मुताबिक संचालन न होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि किसानों के सामने दिये गये आश्वासन के बावजूद मिल का समय पर संचालन न होना शर्म की बात है. उन्होंने प्रबन्धक चीनी मिल को निर्देश दिया कि वह मानव श्रम एवं टेक्नीशियन की संख्या बढ़ाकर मरम्मत का काम तेज करें. साथ ही पूर्व निर्धारित तिथि पर चीनी मिल को संचालित कराएं.

लीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
लीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह

साथा सहकारी चीनी मिल की मरम्मत एवं सफल संचालन के लिए बड़ी धनराशि शासन से दी थी. चीनी मिल प्रबन्धक ने मरम्मत का काम तो शुरू करा दिया, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप काम में गति दिखाई न देने के कारण गुरुवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने चीनी मिल प्रबन्धन के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में दिन-रात एक कर रही है.

आने वाले समय में जनपद में वीआईपी कार्यक्रम होने की संभावना है. किसानों की मांग पर चीनी मिल प्रबन्धन ने 15 दिसम्बर तक चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू करने का आश्वासन दिया था. डीएम ने कहा कि अगर चीनी मिल में समय पर पेराई शुरू नहीं हुआ, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्हानें एडीएम वित्त को निर्देश दिया कि अगर मिल आश्वासन के अनुरूप संचालित नहीं होती है, तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि की जाए. उन्होंने कहा कि शुगर मिल में मानव श्रम बढ़ाकर दिन-रात काम कराया जाए और तय तिथि पर हर हालत में पेराई शुरू कराई जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.