ETV Bharat / city

अलीगढ़ में बाबर राज का नारा लगवाने पर AIMIM ने गुफरान नूर को जिलाध्यक्ष पद से हटाया

अलीगढ़ में बाबर जैसा राज चलेगा नारा लगवाने वाले गुफरान नूर को AIMIM ने जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया. गुफरान नूर ने 7 जनवरी को नुक्कड़ सभा में नारा लगवाया था कि दलित मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा.

etv bharat
aimim removed gurfan noor from district president post in aligarh
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:18 PM IST

अलीगढ़: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने मंगलवार को गुफरान नूर को जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया. ये आदेश AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जारी किया है. AIMIM के जिलाध्यक्ष गुफरान नूर ने एक नुक्कड़ सभा में नारा लगवाया था कि दलित मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा. AIMIM ने गुफरान नूर पर इस नारेबाजी को लेकर कार्रवाई की.

जानकारी देते AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष गुफरान नूर

प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि गुफरान अली को अनाप-शनाप बयानबाजी करने के लिए मना किया गया था. उन्होंने कई बार पार्टी गाइडलाइन का उल्लंघन किया, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इसी वजह से अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष पद से गुफरान नूर को हटाया गया.

सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर के शहंशाहबाद में जिलाध्यक्ष गुफरान नूर की ओर से 7 जनवरी को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था. वे इस तरह की नुक्कड़ सभा पहले भी कर चुके थे. कई बार विवादित बयान के कारण वो चर्चा में रह चुके हैं. इस चुनाव में वो कोल विधानसभा क्षेत्र के लिए AIMIM से टिकट मांग रहे थे. वायरल हुए वीडियो में वह नारा लगाते दिखे थे. जिलाध्यक्ष जोर से चिल्लाते हुए दिखे थे, दलित-मुस्लिम साथ चलेगा, पब्लिक कहती है, बाबर जैसा राज चलेगा. लोगों की आवाज कम आने पर उन्होंने ये भी कहा था कि आनंद नहीं आ रहा. फिर जोर से नारा लगवाया था.

गुफरान ने सभा में ये भी कहा था कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद में एक समुदाय को काटने की बात होती है. कुछ हिंदुत्व का चोला पहने आतंकवादी मुसलमानों को लेकर बयान देते हैं. दलित और मुस्लिम एक हुए तो हम हिंदुस्तान में राज कर सकते हैं. हमारा इस्लाम नहीं कहता कि एक बच्चा पैदा करें या दो बच्चा. खिलाने वाला अल्लाताला है, परवरिश करने वाला अल्लाहताला है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुसलमानों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात भी कही थी.

ये भी पढ़ें- भाजपा को एक और झटका: कैबिनेट मिनिस्टर दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा

पार्टी नेतृत्व की कार्रवाई के बाद गुफरान नूर ने कहा कि पार्टी के साथ जुड़ा रहूंगा. मैंने पार्टी के लिए अपने घर, परिवार और बिजनेस को भी साइड में रख दिया था. तीन महीने पहले हार्टअटैक हुआ था. बीमार होने के बावजूद भी मैंने पार्टी का काम किया. डॉक्टर ने तीन महीने तक बेड रेस्ट करने के लिए कहा था, लेकिन फिर भी पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. प्रदेश नेतृत्व हमारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. मैंने दलित और मुसलमानों के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने मंगलवार को गुफरान नूर को जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया. ये आदेश AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जारी किया है. AIMIM के जिलाध्यक्ष गुफरान नूर ने एक नुक्कड़ सभा में नारा लगवाया था कि दलित मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा. AIMIM ने गुफरान नूर पर इस नारेबाजी को लेकर कार्रवाई की.

जानकारी देते AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष गुफरान नूर

प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि गुफरान अली को अनाप-शनाप बयानबाजी करने के लिए मना किया गया था. उन्होंने कई बार पार्टी गाइडलाइन का उल्लंघन किया, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इसी वजह से अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष पद से गुफरान नूर को हटाया गया.

सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर के शहंशाहबाद में जिलाध्यक्ष गुफरान नूर की ओर से 7 जनवरी को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था. वे इस तरह की नुक्कड़ सभा पहले भी कर चुके थे. कई बार विवादित बयान के कारण वो चर्चा में रह चुके हैं. इस चुनाव में वो कोल विधानसभा क्षेत्र के लिए AIMIM से टिकट मांग रहे थे. वायरल हुए वीडियो में वह नारा लगाते दिखे थे. जिलाध्यक्ष जोर से चिल्लाते हुए दिखे थे, दलित-मुस्लिम साथ चलेगा, पब्लिक कहती है, बाबर जैसा राज चलेगा. लोगों की आवाज कम आने पर उन्होंने ये भी कहा था कि आनंद नहीं आ रहा. फिर जोर से नारा लगवाया था.

गुफरान ने सभा में ये भी कहा था कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद में एक समुदाय को काटने की बात होती है. कुछ हिंदुत्व का चोला पहने आतंकवादी मुसलमानों को लेकर बयान देते हैं. दलित और मुस्लिम एक हुए तो हम हिंदुस्तान में राज कर सकते हैं. हमारा इस्लाम नहीं कहता कि एक बच्चा पैदा करें या दो बच्चा. खिलाने वाला अल्लाताला है, परवरिश करने वाला अल्लाहताला है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुसलमानों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात भी कही थी.

ये भी पढ़ें- भाजपा को एक और झटका: कैबिनेट मिनिस्टर दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा

पार्टी नेतृत्व की कार्रवाई के बाद गुफरान नूर ने कहा कि पार्टी के साथ जुड़ा रहूंगा. मैंने पार्टी के लिए अपने घर, परिवार और बिजनेस को भी साइड में रख दिया था. तीन महीने पहले हार्टअटैक हुआ था. बीमार होने के बावजूद भी मैंने पार्टी का काम किया. डॉक्टर ने तीन महीने तक बेड रेस्ट करने के लिए कहा था, लेकिन फिर भी पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. प्रदेश नेतृत्व हमारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. मैंने दलित और मुसलमानों के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.