ETV Bharat / city

पानी की किल्लत से परेशानी, आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - आगरा में चुनाव बहिष्कार की धमकी

आगरा में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी. आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार करने की धमकी. पानी की किल्लत से परेशान हैं कई इलाकों के लोग.

agra south people threatened to boycott election
agra south people threatened to boycott election
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:07 PM IST

आगरा: आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हसनपुरा, राजनगर और राम सिंह पहलवान की बगीची के लोगों ने जलकल विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. आगरा दक्षिण विधानसभा में पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने कहा कि अगर एक हफ्ते में उनको पानी नहीं मिला, तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे. लोगों का आरोप है कि यहां वर्षों से पानी नहीं आ रहा है. उनसे जलकल विभाग के महाप्रबंधक ने दो दिन का समय मांगा है.

हसनपुरा के लोगों ने बताया कि पिछले चार महीनों से पानी नहीं आ रहा हैं. राज नगर के लोगों ने बताया कि 10 साल से उन्हें भी पानी नहीं मिल रहा है. पार्षद बंटी माहौर ने कहा कि नगर निगम में अधिकारियों और मेयर नवीन जैन को भी पानी की परेशानी बतायी गयी लेकिन नगर निगम यह कह कर पल्ला झाड़ लेते है कि उनके पास बजट नहीं है.

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी


हसनपुरा और राज नगर राम सिंह पलवान की बगीची के क्षेत्रों में लगभग बीस लाख की आबादी है. अगर एक हफ्ते में क्षेत्र के लोगों को पानी (Water crisis in Agra South) नहीं मिला, तो इस बार पक्का है कि क्षेत्र के लोग किसी को वोट भी नहीं डालेंगे. महाप्रबंधक (जल कल विभाग) आर एस यादव ने आश्वसन दिया है कि हसनपुर के लोगों को दो दिन में पानी मिल जाएगा. वहीं राज नगर के लोगों को अभी कुछ समय तक इंतजार करना होगा. अब देखना है कि आगरा में चुनाव बहिष्कार की धमकी क्या रंग लाती है.

आगरा: आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हसनपुरा, राजनगर और राम सिंह पहलवान की बगीची के लोगों ने जलकल विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. आगरा दक्षिण विधानसभा में पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने कहा कि अगर एक हफ्ते में उनको पानी नहीं मिला, तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे. लोगों का आरोप है कि यहां वर्षों से पानी नहीं आ रहा है. उनसे जलकल विभाग के महाप्रबंधक ने दो दिन का समय मांगा है.

हसनपुरा के लोगों ने बताया कि पिछले चार महीनों से पानी नहीं आ रहा हैं. राज नगर के लोगों ने बताया कि 10 साल से उन्हें भी पानी नहीं मिल रहा है. पार्षद बंटी माहौर ने कहा कि नगर निगम में अधिकारियों और मेयर नवीन जैन को भी पानी की परेशानी बतायी गयी लेकिन नगर निगम यह कह कर पल्ला झाड़ लेते है कि उनके पास बजट नहीं है.

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी


हसनपुरा और राज नगर राम सिंह पलवान की बगीची के क्षेत्रों में लगभग बीस लाख की आबादी है. अगर एक हफ्ते में क्षेत्र के लोगों को पानी (Water crisis in Agra South) नहीं मिला, तो इस बार पक्का है कि क्षेत्र के लोग किसी को वोट भी नहीं डालेंगे. महाप्रबंधक (जल कल विभाग) आर एस यादव ने आश्वसन दिया है कि हसनपुर के लोगों को दो दिन में पानी मिल जाएगा. वहीं राज नगर के लोगों को अभी कुछ समय तक इंतजार करना होगा. अब देखना है कि आगरा में चुनाव बहिष्कार की धमकी क्या रंग लाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.