ETV Bharat / city

मायावती की जनसभा में कोविड प्रोटोकॉल का किया गया था उल्लंघन, बसपा जिलाध्यक्ष नामजद

ताजनगरी के कोठी मीना बाजार मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में अनुमति से अधिक भीड़ पहुंची थीं. भले ही पंडाल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया था.

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:46 PM IST

etv bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती

आगरा: ताजनगरी के कोठी मीना बाजार मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में अनुमति से अधिक भीड़ पहुंची थीं. भले ही पंडाल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. मगर, मैदान में जुटी भीड़ ने कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई थीं. इसलिए शाहगंज थाना पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन और राज्य सरकार के आदेश की अवज्ञा के मामले में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें बसपा जिलाध्यक्ष नामजद हैं.

बता दें कि, आगरा में 2 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था, जिसके चलते मायावती ने कोठी मीना बाजार मैदान से एक जनसभा को संबोधित किया था. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, आगरा में बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने कोठी मीना बाजार मैदान पर कार्यक्रम की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. प्रार्थना पत्र पर कोठी मीना बाजार मैदान में सभा के लिए सशर्त अनुमति दी गई थी. इसमें एक हजार लोग अधिकतम शामिल होने की बात कही गई थी. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना करने की भी बात कही थी. मगर, बसपा सुप्रीमो पूर्व सीएम की जनसभा के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी. जनसभा में कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः मायावती बोलीं-भाजपा, कांग्रेस और सपा के षडयंत्र से बचें, पहले वोट करें फिर भोजन...

चौकी इंचार्ज की शिकायत पर मुकदमा

शाहगंज की डिवीजन चौकी इंचार्ज पृथ्वीराज ने बताया कि, जनसभा में एक हजार से ज्यादा की भीड़ थी. पुलिस की चेकिंग में यह पता चला था. इसलिए मैंने बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि, जनसभा की वीडियो रिकार्डिंग और अन्य पहलुओं की जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की होगी.

बरामती तेईस विधानसभा से आए थे समर्थक

कोठी मीना बाजार मैदान पर बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में शामिल होने के लिए आगरा मंडल की 23 विधानसभा के प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी से जुड़े हुए ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष ने तमाम समर्थक आए थे. जनसभा में सभी लोगों की वीवीआईपी पास एंट्री थी.

जनसभा स्थल के अंदर बैठने के लिए 1000 का सेटिंग प्लान था. लेकिन, जनसभा स्थल के आस-पास हजारों की संख्या में भीड़ जुटी, जो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सुनने के लिए आई थी. लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था. ना ही लोग मास्क लगाए थे और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन हुआ था. इसी के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी के कोठी मीना बाजार मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में अनुमति से अधिक भीड़ पहुंची थीं. भले ही पंडाल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. मगर, मैदान में जुटी भीड़ ने कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई थीं. इसलिए शाहगंज थाना पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन और राज्य सरकार के आदेश की अवज्ञा के मामले में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें बसपा जिलाध्यक्ष नामजद हैं.

बता दें कि, आगरा में 2 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था, जिसके चलते मायावती ने कोठी मीना बाजार मैदान से एक जनसभा को संबोधित किया था. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, आगरा में बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने कोठी मीना बाजार मैदान पर कार्यक्रम की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. प्रार्थना पत्र पर कोठी मीना बाजार मैदान में सभा के लिए सशर्त अनुमति दी गई थी. इसमें एक हजार लोग अधिकतम शामिल होने की बात कही गई थी. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना करने की भी बात कही थी. मगर, बसपा सुप्रीमो पूर्व सीएम की जनसभा के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी. जनसभा में कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः मायावती बोलीं-भाजपा, कांग्रेस और सपा के षडयंत्र से बचें, पहले वोट करें फिर भोजन...

चौकी इंचार्ज की शिकायत पर मुकदमा

शाहगंज की डिवीजन चौकी इंचार्ज पृथ्वीराज ने बताया कि, जनसभा में एक हजार से ज्यादा की भीड़ थी. पुलिस की चेकिंग में यह पता चला था. इसलिए मैंने बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि, जनसभा की वीडियो रिकार्डिंग और अन्य पहलुओं की जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की होगी.

बरामती तेईस विधानसभा से आए थे समर्थक

कोठी मीना बाजार मैदान पर बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में शामिल होने के लिए आगरा मंडल की 23 विधानसभा के प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी से जुड़े हुए ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष ने तमाम समर्थक आए थे. जनसभा में सभी लोगों की वीवीआईपी पास एंट्री थी.

जनसभा स्थल के अंदर बैठने के लिए 1000 का सेटिंग प्लान था. लेकिन, जनसभा स्थल के आस-पास हजारों की संख्या में भीड़ जुटी, जो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सुनने के लिए आई थी. लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था. ना ही लोग मास्क लगाए थे और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन हुआ था. इसी के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.