आगरा: जनपद के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएचएमएस सेकंड ईयर व थर्ड ईयर के छात्रों ने फेल होने पर एबीवीपी छात्र संगठन के साथ विश्वविद्यालय पर जबरदस्त हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि बीएचएमएस सेकंड ईयर, थर्ड ईयर का 7 जुलाई को रिजल्ट आया. जिसमें बीएचएमएस थर्ड ईयर 2018 के बैच के लगभग 70% छात्रों को दो विषय और द्वितीय वर्ष के छात्रों को लगभग 50% लोगों को फेल कर दिया गया है. विद्यार्थी विश्वविद्यालय से दोबारा मूल्यांकन कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
एक साथ 70 परसेंट छात्र फेल: छात्र रिशु ने बताया कि 7 जुलाई 2022 को बीएचएमएस द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था. जिसमें वर्ष 2018 बैच के लगभग 70 परसेंट और द्वितीय वर्ष के लगभग 50% छात्रों को फेल कर दिया गया था. इससे छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा. जबकि वही छात्र इन्ही विषयों में प्रथम वर्ष में टॉपर रहे थे. सभी छात्रों को एक साथ फेल किया गया है विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती का भुगतान छात्रों को करना पड़ रहा है.
छात्र संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय कार्य समिति सदस्य प्रियंका तिवारी ने बताया कि जैसे ही विश्वविद्यालय में हमारे संगठन ने आवाज उठाने की कोशिश की, तो हमें विश्वविद्यालय में अंदर जाने से रोक दिया और ताले लगा दिए गए. इससे गर्मी में छात्र परेशान हो जाएं, लेकिन छात्रों के हित के लिए हमारा संगठन आंदोलन करता रहेगा. अगर जल्द ही इन छात्रों की समस्या का निदान नहीं होता है, तो हमारा संगठन एक उग्र आंदोलन करेगा. जिसकी भरपाई विश्वविद्यालय को करनी पड़ेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप