आगरा: कोरोना वायरस से बचाव के कारण देश में लॉक डाउन कर दिया गया है. इसके चलते यूपी के राजस्थान और एमपी से लगे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 21 दिन के लॉक डाउन में सिर्फ खाने-पीने का कच्चा माल, दूध, तेल, राशन और बीमार लोगों की गाड़ी पास की जाएंगी. बुधवार को सैंया से आगे यूपी और राजस्थान के बॉर्डर पर सख्ती रही. दोनों राज्य की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी छानबीन करके ही वाहनों को आने-जाने दे रहे हैं.
कोरोना के चलते यूपी के आगरा जिले की सीमा से जुड़ने वाले पड़ोसी राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश में लॉक डाउन है. जनता कर्फ्यू वाले दिन भी दोनों बॉर्डर सील कर दिए गए थे. पीएम मोदी के संबोधन के बाद मंगलवार देर रात राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर आगरा पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया. डीएम पीएन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की, जिससे लॉक डाउन का सही तरीके से पालन कराया जा सके. बैरियर लगाकर पुलिस लोगों से वाहन रुकवा कर पूछताछ करती है और उनसे हाईवे पर आने का कारण पूछती है. बे-वजह घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
पुलिसकर्मी ने दी जानकारी
राजस्थान पुलिस के एसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के चलते राजस्थान में बेहद सख्ती बरती जा रही है. राजस्थान से यूपी में या यूपी से राजस्थान में सिर्फ उन्हीं वाहनों को जाने दिया जा रहा है, जिनमें कच्चा सामान जैसे सब्जी, दूध, फल, और अन्य सामान है. डॉक्टर की टीम भी है जो इमरजेंसी बताने वाले लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करती है और इसके बाद ही आगे जाने दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- रामलला को नया घर दिलाने का संकल्प पूरा, 21 दिन एकांतवास में रहेंगे ट्रस्ट के सदस्य: चंपत राय
यूपी पुलिस के एसआई पुष्पेन्द्र ने बताया कि यूपी और राजस्थान की सीमा पर बेहद एहतियात बरती जा रही है. लॉक डाउन में अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. सिर्फ उन वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है, जिनमें दूध, अन्य कच्चा माल या खाद्य सामाग्री और मरीज हैं. बाकी सामान के ट्रक आगे जाने नहीं दिए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों से बाहर न निकलें.