आगरा: यहां की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली के बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने आगरा डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. यहां भू-समाधि लेने वाले प्रेम सिंह ने सिर के बल खड़े होकर डीएम कार्यालय के बाहर विरोध जताया. वहीं कुछ लोगों ने अर्धनग्न होकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में बच्चे और युवा भी शामिल हुए.
ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान का बहिष्कार करेंगे. आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत और गांव धनौली में 12 अक्टूबर 2021 से स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं.
स्थानीय लोग धनौली में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पक्के नाले का निर्माण, नालियां और सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर समाजसेवी सावित्री चाहर और हाल ही में बुजुर्ग प्रेम सिंह ने भू-समाधि ली थी.
ये भी पढ़ें- झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई, थाना घेर किया हंगामा, गूंजे जय श्री राम के नारे
मथुरा देवी ने कहा कि अधिकारियों ने दो दिन में काम शुरू करने का आश्वासन दिया था. अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. अब जब तक काम शुरू नहीं होगा. हम डीएम कार्यालय के बाहर से नहीं जाएंगे. यहां पर प्रदर्शन करते रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप