ETV Bharat / city

आगरा में फुटवियर ट्रेड फेयर आज से, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल करेंगे उद्घाटन - International Footwear Fair Meet at Agra

फुटवियर ट्रेड का महाकुम्भ 'मीट एट आगरा 2022' (Meet At Agra 2022) जिले के गांव सींगना स्थित ट्रेड सेंटर में आज शुरू होगा होगा. 45 देशों के 250 से अधिक एग्जीबिटर्स इसमें शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:40 AM IST

आगरा: जिले में इंटरनेशनल फुटवियर फेयर 'मीट एट आगरा' (Meet At Agra 2022) करीब दो साल बाद हो रहा है. आगरा दिल्ली हाईवे स्थित आगरा ट्रेड सेंटर सींगना में शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal inaugurate international fair in agra) इसका उद्घाटन करेंगे. इसमें देश और दुनिया से आए इंडस्ट्री के दिग्गज अपने अनुभव को साझा करेंगे.

'मीट एट आगरा' (Meet At Agra 2022) इंटरनेशनल लेदर फुटवियर, मशीनरी, टेक्नोलॉजी का 14वां संस्करण है. जिसमें विश्व के 45 देशों के 225 से ज्यादा शूज कारोबारियों की स्टॉल लगाई जाएंगी. जो तीन दिवसीय इंटरनेशनल फेयर 'मीट एट आगरा' (biggest international footwear fair in agra) में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करके नई तकनीक से आगरा के जूता कारोबारियों को रूबरू कराएंगे. इससे कॉलेजों के छात्रों को इंडस्ट्री एक्स्पोजर भी मिलेगा, जिससे युवाओं में उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. इस साल फेयर में करीब 20 हजार से अधिक एग्जीबिटर्स के शामिल होने की संभावना है. आगरा में 12 हजार से ज्यादा छोटी बड़ी शूज इकाइयां हैं. देश की बात करें तो 65 फीसदी घरेलू जूता आगरा में बनता है. इसके साथ ही देश के शूज एक्सपोर्ट में आगरा की 28 फीसदी की हिस्सेदारी है.


पढ़ें- बिजली उपभोक्ता अब जमा कर सकेंगे 100 रुपये तक बिल: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

आगरा में स्पोर्ट्स शूज प्रोडक्शन: आगरा फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि इस बार 'मीट एट आगरा' (Meet At Agra 2022) के जरिए जिले में 30 हजार करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने की प्लानिंग की है. इसके साथ ही हमारा लक्ष्य चीन की जगह आगरा को दुनिया की फुटवियर राजधानी बनाने का भी है. विश्व के बड़े ग्रुप वालमार्ट, फ्यूचर ग्रुप, टाटा, रिलायंस, बाटा समेत अन्य ने चीन से आयात बंद कर दिया है. ये सभी ग्रुप भारतीय उत्पादों पर निर्भर हैं और इसी दिशा में इस फेयर के जरिए तकनीकी मदद देने का प्रयास है. क्योंकि, आगरा की हजारों शूज इकाइयों और लाखों शूज कारीगर इस इंटरनेशनल फेयर से विश्व की आधुनिक तकनीक देख सकेंगे.

एफमेक संयोजक कैप्टन एएस राणा ने बताया कि तीन दिवसीय इंटरनेशनल शूज फेयर (International Footwear Fair Meet at Agra) का शुक्रवार शाम पांच बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सांसद राजकुमार चाहर होंगे. इंटरनेशनल शूज फेयर में एफमेक की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार और सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा.

एफमेक महासचिव राजीव वासन ने बताया कि इंटरनेशनल शूज फेयर में 8 अक्टूबर को तकनीकी सत्र होगा. जिसमें दुनियाभर के विशेषज्ञ अपने अनुभव को साझा करेंगे.

पढ़ें- सीएम योगी का निर्देश, 15 नंवबर तक गड्ढा मुक्त हो उत्तर प्रदेश

आगरा: जिले में इंटरनेशनल फुटवियर फेयर 'मीट एट आगरा' (Meet At Agra 2022) करीब दो साल बाद हो रहा है. आगरा दिल्ली हाईवे स्थित आगरा ट्रेड सेंटर सींगना में शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal inaugurate international fair in agra) इसका उद्घाटन करेंगे. इसमें देश और दुनिया से आए इंडस्ट्री के दिग्गज अपने अनुभव को साझा करेंगे.

'मीट एट आगरा' (Meet At Agra 2022) इंटरनेशनल लेदर फुटवियर, मशीनरी, टेक्नोलॉजी का 14वां संस्करण है. जिसमें विश्व के 45 देशों के 225 से ज्यादा शूज कारोबारियों की स्टॉल लगाई जाएंगी. जो तीन दिवसीय इंटरनेशनल फेयर 'मीट एट आगरा' (biggest international footwear fair in agra) में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करके नई तकनीक से आगरा के जूता कारोबारियों को रूबरू कराएंगे. इससे कॉलेजों के छात्रों को इंडस्ट्री एक्स्पोजर भी मिलेगा, जिससे युवाओं में उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. इस साल फेयर में करीब 20 हजार से अधिक एग्जीबिटर्स के शामिल होने की संभावना है. आगरा में 12 हजार से ज्यादा छोटी बड़ी शूज इकाइयां हैं. देश की बात करें तो 65 फीसदी घरेलू जूता आगरा में बनता है. इसके साथ ही देश के शूज एक्सपोर्ट में आगरा की 28 फीसदी की हिस्सेदारी है.


पढ़ें- बिजली उपभोक्ता अब जमा कर सकेंगे 100 रुपये तक बिल: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

आगरा में स्पोर्ट्स शूज प्रोडक्शन: आगरा फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि इस बार 'मीट एट आगरा' (Meet At Agra 2022) के जरिए जिले में 30 हजार करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने की प्लानिंग की है. इसके साथ ही हमारा लक्ष्य चीन की जगह आगरा को दुनिया की फुटवियर राजधानी बनाने का भी है. विश्व के बड़े ग्रुप वालमार्ट, फ्यूचर ग्रुप, टाटा, रिलायंस, बाटा समेत अन्य ने चीन से आयात बंद कर दिया है. ये सभी ग्रुप भारतीय उत्पादों पर निर्भर हैं और इसी दिशा में इस फेयर के जरिए तकनीकी मदद देने का प्रयास है. क्योंकि, आगरा की हजारों शूज इकाइयों और लाखों शूज कारीगर इस इंटरनेशनल फेयर से विश्व की आधुनिक तकनीक देख सकेंगे.

एफमेक संयोजक कैप्टन एएस राणा ने बताया कि तीन दिवसीय इंटरनेशनल शूज फेयर (International Footwear Fair Meet at Agra) का शुक्रवार शाम पांच बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सांसद राजकुमार चाहर होंगे. इंटरनेशनल शूज फेयर में एफमेक की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार और सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा.

एफमेक महासचिव राजीव वासन ने बताया कि इंटरनेशनल शूज फेयर में 8 अक्टूबर को तकनीकी सत्र होगा. जिसमें दुनियाभर के विशेषज्ञ अपने अनुभव को साझा करेंगे.

पढ़ें- सीएम योगी का निर्देश, 15 नंवबर तक गड्ढा मुक्त हो उत्तर प्रदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.