ETV Bharat / city

लापरवाही: आगरा में दो कोरोना मरीजों का बिना प्रोटोकॉल कराया अंतिम संस्कार

आगरा जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई. दोनों को सांस लेने में परेशानी थी. लेकिन परिजनों का आरोप है कि मृतकों के अंतिम संस्कार में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया. जिससे दोनों संक्रमित मरीजों के परिजन दहशत में हैं.

agra news
कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:26 AM IST

आगरा: जिले में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसमे एक 53 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक तो दूसरा 83 वर्षीय बुजुर्ग था. दोनों को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मगर दोनों के अंतिम संस्कार में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया. इससे दोनों संक्रमित के परिजन, परिचित और रिश्तेदार दहशत में आ गए हैं. वहीं, जिले में गुरुवार रात तक 9 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. नए कोरोना संक्रमित शहर और देहात क्षेत्र से हैं. इस प्रकार कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1008 हो गई है. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा 56 हो गया है.

etv bharat
कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत
ताजनगरी में गुरुवार रात डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कोरोना संक्रमित मेडिकल स्टोर संचालक और बुजुर्ग की मौत की जानकारी साझा की. बताया दोनों की हालत गंभीर थी. दोनों मरीजों का एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा था. वहीं, जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह संक्रमित पुरानी आबादी जगनेर रोड, आंबेडकर कालोनी, जंगजीत नगर, राजपुर चुंगी, सदर बाजार, भगवान टाकिज क्षेत्र, रामबाग और गांव अटूस के रहने वाले हैं. जिसमे 6 साल का एक बच्चा और एक किशोरी शामिल हैं. परिजनों से उठवाया संक्रमित का शवराजपुर चुंगी क्षेत्र निवासी 53 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक को सांस लेने में परेशानी होने पर मंगलवार रात एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जांच में कोरोना की पुष्टि हुई. मृतक मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे का आरोप है कि अस्पताल में पिता का सही तरह से उपचार नहीं किया गया. चिकित्सकों की लापरवाही से पिता की जान गई है. जब पिता की मौत की सूचना पर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो शव के लिए मोर्चरी भेज दिया. बिना सुरक्षा प्रबंध और पीपीई किट के हमसे पिता का शव मोर्चरी से उठाकर एंबुलेंस में रखवाया. विद्युतदाह गृह में कोरोना के प्रोटोकॉल के बिना हमसे अंत्येष्टि करा दी. नेगेटिव बताकर कराया संक्रमित का अंतिम संस्कारएसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की लापरवाही से दर्जनों लोग घबराए हुए हैं. यमुना पार के 83 वर्षीय बुजुर्ग को रविवार रात एसएन मेडिकल कॉलेज में सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया था. जहां संदिग्ध मानकर बुजुर्ग को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई तो डॉक्टरों ने नेगेटिव बताकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया. जिसका परिजनों ने बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया.

लेकिन पीड़ित परिजन तब दंग रह गए जब गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से परिजनों को सूचना दी गई कि बुजुर्ग कोरोना संक्रमित थे. इससे अब परिवार, परिचित और रिश्तेदार सब घबराए हुए हैं. वहीं, सीएमओ आरसी पांडे का कहना है कि इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन से पूरी जानकारी मांगी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े और चिकित्सकों की लापरवाही से खतरा और बढ़ रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. जिला प्रशासन के आंकड़े 56 कोरोना संक्रमितों की मौत को दर्शा रहे हैं, जबकि लखनऊ से जारी आंकड़ों में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 58 पहुंच गया है.

आगरा: जिले में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसमे एक 53 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक तो दूसरा 83 वर्षीय बुजुर्ग था. दोनों को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मगर दोनों के अंतिम संस्कार में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया. इससे दोनों संक्रमित के परिजन, परिचित और रिश्तेदार दहशत में आ गए हैं. वहीं, जिले में गुरुवार रात तक 9 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. नए कोरोना संक्रमित शहर और देहात क्षेत्र से हैं. इस प्रकार कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1008 हो गई है. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा 56 हो गया है.

etv bharat
कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत
ताजनगरी में गुरुवार रात डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कोरोना संक्रमित मेडिकल स्टोर संचालक और बुजुर्ग की मौत की जानकारी साझा की. बताया दोनों की हालत गंभीर थी. दोनों मरीजों का एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा था. वहीं, जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह संक्रमित पुरानी आबादी जगनेर रोड, आंबेडकर कालोनी, जंगजीत नगर, राजपुर चुंगी, सदर बाजार, भगवान टाकिज क्षेत्र, रामबाग और गांव अटूस के रहने वाले हैं. जिसमे 6 साल का एक बच्चा और एक किशोरी शामिल हैं. परिजनों से उठवाया संक्रमित का शवराजपुर चुंगी क्षेत्र निवासी 53 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक को सांस लेने में परेशानी होने पर मंगलवार रात एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जांच में कोरोना की पुष्टि हुई. मृतक मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे का आरोप है कि अस्पताल में पिता का सही तरह से उपचार नहीं किया गया. चिकित्सकों की लापरवाही से पिता की जान गई है. जब पिता की मौत की सूचना पर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो शव के लिए मोर्चरी भेज दिया. बिना सुरक्षा प्रबंध और पीपीई किट के हमसे पिता का शव मोर्चरी से उठाकर एंबुलेंस में रखवाया. विद्युतदाह गृह में कोरोना के प्रोटोकॉल के बिना हमसे अंत्येष्टि करा दी. नेगेटिव बताकर कराया संक्रमित का अंतिम संस्कारएसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की लापरवाही से दर्जनों लोग घबराए हुए हैं. यमुना पार के 83 वर्षीय बुजुर्ग को रविवार रात एसएन मेडिकल कॉलेज में सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया था. जहां संदिग्ध मानकर बुजुर्ग को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई तो डॉक्टरों ने नेगेटिव बताकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया. जिसका परिजनों ने बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया.

लेकिन पीड़ित परिजन तब दंग रह गए जब गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से परिजनों को सूचना दी गई कि बुजुर्ग कोरोना संक्रमित थे. इससे अब परिवार, परिचित और रिश्तेदार सब घबराए हुए हैं. वहीं, सीएमओ आरसी पांडे का कहना है कि इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन से पूरी जानकारी मांगी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े और चिकित्सकों की लापरवाही से खतरा और बढ़ रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. जिला प्रशासन के आंकड़े 56 कोरोना संक्रमितों की मौत को दर्शा रहे हैं, जबकि लखनऊ से जारी आंकड़ों में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 58 पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.