आगरा: जिले में गुरुवार दो और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. हालत बिगड़ने पर दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 72 हो गया है. उधर, गुरुवार रात डीएम ने जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की. जिसके बाद ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1116 हो गई है. वहीं केंद्रीय हिंदी संस्थान के कुलसचिव कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संस्थान को चार दिन के लिए सील कर दिया गया है.
तीन दिन के भीतर 8 कोरोना संक्रमितों की मौत
ताजनगरी में तीन दिन के भीतर 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. मंगलवार को तीन, बुधवार को तीन और गुरुवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को जिन दो कोरोना मरीजों की मौत हुई उसमें बाह निवासी 42 वर्षीय टीबी रोगी शामिल है. उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. दूसरा मरीज नाई की मंडी इलाके का रहने वाला था. 50 वर्षीय इस मरीज को भी सांस लेने में परेशानी थी. हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां एक्यूट रेस्परेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम में जाने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जिले में मिले कोरोना के 9 नए मरीज
उधर, जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने गुरुवार रात ताजनगरी में कोरोना के 9 नए मरीज मिलने की जानकारी दी. गुरुवार को आई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, मलूनी खेड़ा, ईश्वर नगर (ककरैठा), शांति नगर, नगलापदी, सकलपुर, रामनगर (जगदीशपुरा), भावना स्टेट और राजा की मंडी में संक्रमित मिले हैं. सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.