ETV Bharat / city

पांच बच्चों की जिंदगी में फरिश्ता बनकर आया टिंकू, बना आगरा का हीरो - a child dies due to drowning in yamuna river in agra

आगरा जिले में 12 साल के टिंकू ने यमुना नदी में डूब रहे 5 बच्चों की जिंदगी बचायी. यमुना में डूब रहे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर टिंकू मदद में जुट गया. हालांकि इस दौरान 8 साल के एक बच्ची की डूबकर मौत हो गयी.

यमुना नदी में नहाने से एक बच्ची की मौत.
author img

By

Published : May 30, 2019, 3:17 PM IST

आगरा: पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांव कांकर की मढ़ैया में यमुना पर बकरी चराने गए छह बच्चे नहाते समय नदी में डूबने लगे. इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं पांच बच्चों को 12 वर्षीय टिंकू ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया.

बच्चों के यमुना में डूबने की खबर मिलते ही गांव के लोग और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से लापता बच्ची गिरिजा की तलाश की गयी. देर शाम गिरिजा का शव तीन किलोमीटर दूर पानी में तैरता मिला.

यमुना नदी में नहाने से एक बच्ची की मौत.

यमुना में नहाने से एक बच्ची की मौत

  • नदी में नहाते समय पांच बच्चे डूबे.
  • पांच बच्चों को टिंकू नाम के 12 साल के लड़के ने बचाया.
  • इस दौरान एक गिरिजा नाम की बच्ची मौत हो गई.

छह बच्चे बकरी चराने गए थे, जो नहाते समय डूबने लगे. पांच बच्चों को बचा लिया है, जबकि एक बच्ची की मौत हो गई.
-टिंकू

पांच-छह बच्चे डूब रहे थे, जिन्हें एक 12 वर्ष के बच्चे ने बचाया है. एक बच्ची की मौत हो गई. सूचना मिलने पर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे.
सुनील, ग्रामीण

आगरा: पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांव कांकर की मढ़ैया में यमुना पर बकरी चराने गए छह बच्चे नहाते समय नदी में डूबने लगे. इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं पांच बच्चों को 12 वर्षीय टिंकू ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया.

बच्चों के यमुना में डूबने की खबर मिलते ही गांव के लोग और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से लापता बच्ची गिरिजा की तलाश की गयी. देर शाम गिरिजा का शव तीन किलोमीटर दूर पानी में तैरता मिला.

यमुना नदी में नहाने से एक बच्ची की मौत.

यमुना में नहाने से एक बच्ची की मौत

  • नदी में नहाते समय पांच बच्चे डूबे.
  • पांच बच्चों को टिंकू नाम के 12 साल के लड़के ने बचाया.
  • इस दौरान एक गिरिजा नाम की बच्ची मौत हो गई.

छह बच्चे बकरी चराने गए थे, जो नहाते समय डूबने लगे. पांच बच्चों को बचा लिया है, जबकि एक बच्ची की मौत हो गई.
-टिंकू

पांच-छह बच्चे डूब रहे थे, जिन्हें एक 12 वर्ष के बच्चे ने बचाया है. एक बच्ची की मौत हो गई. सूचना मिलने पर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे.
सुनील, ग्रामीण

Intro:आगरा.
आगरा के पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांव कांकर की मढ़ैया से यमुना पर बकरी चराने गए छह बच्चे नहाते समय नदी में डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर 12 वर्षीय टिंकू फरिश्ता बन गया. उसने यमुना में छलांग लगा दी और अपनी जान पर खेल कर एक-एक करके पांच बच्चे सकुशल यमुना में डूबने से बचा लिए, लेकिन आठ वर्षीय गिरजा को बचा नहीं पाया. सूचना पर गांव के लोगों के साथ पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से यमुना में बच्ची की तलाश तलाश कराई, फिर तीन किलोमीटर दूर गिरजा का शव पानी में उतराता मिला. अब टिंकू के साहस और सूझबूझ की आसपास के गांवों में खूब चर्चा हो रही है.



Body:थाना पिथौरा के गांव कांकर की मढै़या से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर यमुना बहती है. गांव के महिला, पुरुष और अपने पशुओं को चराने यमुना किनारे जाने जाते हैं. बुधवार को गांव कांकर मढ़ैया निवासी प्रमोद का 10 वर्षीय बेटा पूजाराम, मुरारी का 7 वर्षीय बेटा गौरव, हरिशचंद का 5 वर्षीय बेटा राजा बाबू, छदामी का 8 वर्षीय बेटा विनोद, चंदन सिंह का 8 वर्षीय बेटा सनोज, प्रेमचंद्र का 11 वर्षीय बेटा नवाब और रामदास रामदास की 8 वर्षीय बेटी गिरजा भी बकरियां चराने के लिए यमुना पर पहुंची. दोपहर में गर्मी के चलते सभी बच्चे यमुना में नहाने के लिए उतर गए. नहाते नहाते बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चे डूबने लगे तो उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. यह देख कर गांव के ही 12 वर्षीय टिंकू पुत्र राम सहाय यमुना के दूसरी ओर भैंस चरा रहा था. वह दौड़ कर आया और नदी में छलांग लगा दी. टिंकू ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक-एक करके पूजाराम, गौरव, राजा बाबू,विनोद, सनोज और नवाब को बचा लिया, लेकिन मासूम गिरजा को बचा नहीं सका.
बच्चों के यमुना में डूबने की खबर मिलते ही गांव के लोग और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से गिरजा की तलाश कराई. देर शाम गिरिजा का शव 3 किलोमीटर दूर यमुना में पानी पर उतर आता मिला. गिरजा के घर में कोहराम मचा हुआ है.
5 बच्चों के लिए फरिश्ता बना टिंकू बना हीरो
अपनी जान पर खेलकर यमुना में डूब रहे 5 बच्चों की जान बचाने वाला टिंकू अब गांव का हीरो बन गया है. पांचों बच्चों के परिवार और स्थानीय लोग उसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे. क्योंकि उसने एक पल की देर लगाए बिना ही अपनी जान की परवाह किए यमुना में छलांग लगा दी थी. इसकी वजह से ही आज 5 बच्चे सकुशल है. आसपास के गांवों में भी अब के इस सराहनीय और साहस भरे कदम की खूब चर्चा हो रही है.



Conclusion:खबर ग्रामीण क्षेत्र की है. और देर शाम इस बारे में पता चला था. इसके बाद अरेंज करके भेज रहा हूं. क्योंकि एक बच्चे ने पांच मासूमों की जान बचाई है. फीड एफटीपीसी भेजी है.

UP_Agra_Farishta Tinku bna Hero_7203925
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.