आगरा: पिढ़ौरा थाना क्षेत्र के गांव कांकर की मढ़ैया में यमुना पर बकरी चराने गए छह बच्चे नहाते समय नदी में डूबने लगे. इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं पांच बच्चों को 12 वर्षीय टिंकू ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया.
बच्चों के यमुना में डूबने की खबर मिलते ही गांव के लोग और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से लापता बच्ची गिरिजा की तलाश की गयी. देर शाम गिरिजा का शव तीन किलोमीटर दूर पानी में तैरता मिला.
यमुना में नहाने से एक बच्ची की मौत
- नदी में नहाते समय पांच बच्चे डूबे.
- पांच बच्चों को टिंकू नाम के 12 साल के लड़के ने बचाया.
- इस दौरान एक गिरिजा नाम की बच्ची मौत हो गई.
छह बच्चे बकरी चराने गए थे, जो नहाते समय डूबने लगे. पांच बच्चों को बचा लिया है, जबकि एक बच्ची की मौत हो गई.
-टिंकूपांच-छह बच्चे डूब रहे थे, जिन्हें एक 12 वर्ष के बच्चे ने बचाया है. एक बच्ची की मौत हो गई. सूचना मिलने पर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे.
सुनील, ग्रामीण