आगरा: न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अबुल उलाह दरगाह के पास एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी लोहामंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मृतक महिला के पति याकूब सहित दो अन्य आरोपी अयूब और यूसुफ शामिल हैं. इनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और दो मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया है.
31 अक्टूबर को नूरजहां की मजार के सामने रानी नाम की एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने हत्या के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था. एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे के निर्देशन में कार्य कर रही थाना न्यू आगरा पुलिस को सफलता मिल गई है. थाना न्यू आगरा पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी याकूब ने बताया कि उसकी और रानी की शादी 15 साल पहले हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद से ही रानी अक्सर परिवार में झगड़ा करके मायके चली जाती थी. कई बार समाज और रिश्तेदारों में पंचायत हुई. साल 2010 में रानी दोनों बेटों को लेकर मायके चली गई और वहां जाकर रहने लगी.
जिसके बाद रानी ने याकूब और उसके परिवार के खिलाफ करीब 10 से 12 मुकदमे दर्ज कराए. याकूब के मुताबिक, इस मुकदमों को वापस लेने के लिए रानी उससे और उसके परिवार से 16 लाख रुपये की मांग कर रही थी. जिससे तंग आकर उसने याकूब ने अपने दो साथियों अयूब और यूसुफ के साथ मिलकर रानी की हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है.