आगराः जिले के 17 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (State Council for Education Research and Training) उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता में शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें चार डायट प्रवक्ता सहित 13 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं. कोविड-19 की वजह से दो साल से तृतीय और चतुर्थ राज्य स्तरीय पाठ योजना पुरुस्कार का वितरण नहीं किया गया था.
आगरा डाइट प्राचार्य डॉ. इंद्र पाल सिंह सोलंकी ने बताया कि परिषद कार्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार तृतीय और चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना के प्रमाण पत्र संस्थान को प्राप्त हुए हैं. इसमें शिक्षक प्रशिक्षक वर्ग में तृतीय राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय, चतुर्थ राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता प्रवक्ता यशवीर सिंह, डॉ प्रज्ञा शर्मा एवं कल्पना सिन्हा को शिक्षक प्रशिक्षक वर्ग में, चतुर्थ राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता में एमडी जैन इंटर कॉलेज के डॉ. निखिल जैन को माध्यमिक स्तर पर चुना गया है.
माध्यमिक विद्यालय चुनियारी की शिक्षिका भावना सिंह, प्राथमिक विद्यालय नगला सूरजभान के विकास शर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौमांशाहपुर के लाखन सिंह, प्राथमिक विद्यालय रैपुरा अहीर की रश्मि गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय नगला हरिकेशी की प्रार्थना मिश्रा, कंपोजिट विद्यालय गंगोरा, फतेहाबाद की चंचल जैन, प्राथमिक विद्यालय नगला अक्खे की अंजली गुप्ता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवरा के अतंत प्रकाश वाजपेयी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुनारी के कुलदीप भारद्वाज को भी सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जीआईएस सर्वे में 1.42 लाख हाउस टैक्स प्रॉपर्टी बढ़ी, 97 हजार मकान मालिकों को नोटिस