आगराः एसपी सुप्रीमो ने आगरा में योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थीं. इस समय भी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं. इसी का नतीजा है कि फिरोजाबाद जैसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों में भी हैं. जहां बच्चों और लोगों की डेंगू और मलेरिया के चलते मौत हो रही है. इसी का नतीजा है कि फिरोजाबाद जैसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों में भी है. जहां बच्चों और लोगों की डेंगू और मलेरिया के चलते मौत हो रही है.
उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि देश की कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जो किसानों के आंदोलन के साथ नहीं है. जब अखिलेश यादव से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर छोटे-छोटे दलों से गठबंधन की सपा से बात चल रही है. चाचा शिवपाल के लिए हमने जसवंत नगर सीट छोड़ दी है. इसके साथ ही उनके साथियों का भी बराबर सम्मान किया जाएगा.
आपको बता दें कि कोरोना काल में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष और एसपी नेता रईसुद्दीन और पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर का निधन हो गया था. इसके साथ ही एसपी नेता मन्नू की मां का भी देहांत हो चुका है. एसपी मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार दोपहर एसपी नेताओं को श्रद्धांजलि देने और परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने आगरा आए. सबसे पहले अखिलेश यादव लाजपत कुंज खंदारी क्रॉसिंग पर सपा नेता मन्नू अलग के आवास पर पहुंचे. जहां उनकी मां को श्रद्धांजलि दी. परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद एसपी के दिवंगत नेता रईसुद्दीन के परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करेंगे. यहां से वे पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर के आवास पर मांगलिक कॉलोनी वैभव नगर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से कोरोना में हमने बहुतों को खोया है. हमारे कई परिचित भी इलाज के अभाव में इस दुनिया में नहीं रहे. जहां तक फिरोजाबाद की बात है. वहां के कई नेता पदाधिकारी हमसे मिले हैं. पदाधिकारी और नेताओं ने हमें सूची भी दी है कि किस-किस गांव में कितने लोग बीमार हैं. यह रहस्यमयी बीमारी क्या है ? बच्चों को डेंगू है या कोई अन्य बीमारी है. कई गांव ऐसे हैं जहां 100 से लेकर 300 बच्चे बीमार हैं. अस्पताल भरे पड़े हैं. हमें उम्मीद है कि सरकार बच्चों की जान बचा लेगी. क्योंकि कोविड-19 में इस सरकार ने क्या व्यवस्थाएं की थी. यह सभी को पता है.
मैं बधाई देता हूं किसानों को जो एक साथ खड़े हो गए हैं. किसानों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी को करना चाहिए. किसानों का अपमान देश स्वीकार नहीं करेगा. जिस तरह से भाजपा ने किसानों को दोगुनी आय के सपने दिखाए थे. वही सरकार ऐसा कर रही है. हर चीज में महंगाई दोगुनी कर दी. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. किसान जिन तीन कानून को लेकर धरना दे रहे हैं. मांग कर रहे हैं. सरकार को उन्हें वापस लेना चाहिए. समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है. किसानों का संघर्ष और सम्मान सपा ने हमेशा किया है. किसान फसल पैदा करता है. किसान हमें रोटी देता है. इसलिए सभी किसानों के साथ हैं.
इसे भी पढ़ें- भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रारंभ, भाग लेने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि यूपी एक बड़ा प्रदेश है, यहां बहुत सी पार्टियां आएंगी, जो राजनीति करते हैं. वे मुकदमों से नहीं डरते हैं. 2022 में जनता बदलाव चाहती है. जनता परिवर्तन करेगी, जो ऐतिहासिक होगा.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में नौकरी छूटते ही संसार से हुआ मोहभंग, अपना लिया सन्यास का रास्ता