आगरा: हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. जहां हर कोई अपराधियों को तत्काल सजा मिलने की बात कह रहा है. वहीं इसी क्रम में आगरा के एक समाजसेवी डॉक्टर ने हैदराबाद पुलिस को एक लाख रुपये का चेक इनाम के तौर पर भेजा है.
हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर पता चलने के बाद आगरा के फतेहबाद रोड स्थित शांति मांगलिक हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सतीश मांगलिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हैदराबाद कांड में डॉक्टर बेटी की मौत होने से डॉक्टर सतीश काफी दुखी थे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: उन्नाव पहुंची प्रियंका गांधी, पीड़ित के परिवार से की मुलाकात
हैदराबाद पुलिस को एक लाख का चेक
जब डॉक्टर सतीश मांगलिक ने दोषियों को सजा मिलने की खबर देखी तो उन्होंने बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए एक लाख का चेक दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार जब आई थी तो 70 एनकाउंटर हुए थे और 150 अपराधी जमानत कटवाकर जेल में छिप गए थे तो अब इस तरह के मामले में उन्हें भी फिर से एनकाउंटर शुरू करवाना चाहिए, ताकि ऐसे अपराध न हो सकें.