ETV Bharat / city

आगरा के बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं को विधायक ने दिए स्मार्टफोन - smart phone distribution in agra

आगरा में बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक ने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित किए. स्मार्ट फोन पाकर आशा बहुएं बहुत खुश दिखाई दीं.

आगरा के बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
आगरा के बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:57 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत करने के लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा बहुओं स्मार्ट फोन देने का आदेश दिया था.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन पर सूचनाएं और अपडेट पाने के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए. स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम हुआ.

इसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह का स्वास्थ्य कर्मियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक पक्षालिका सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आशा कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किए. स्मार्टफोन पाकर आशा बहुएं काफी खुश नजर आईं.

ये भी पढ़ें- बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65

वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्रामीणों को विधायक ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार अहम कदम उठा रही है. इसीलिए आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी सूचनाओं को आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद रहे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.