ETV Bharat / city

श्रीराज राजेश्वर महादेव मेला सोमवार से, इन मार्गों पर वाहनों की नो एंट्री - राजेश्वर महादेव मंदिर

आगरा में राजेश्वर महादेव मंदिर मेले के कारण रविवार से कई मार्गों पर 32 घंटे के लिए वाहनों की नो एंट्री रहेंगी. जाने मार्गों की लिस्ट...

etv bharat
वाहनों की नो एंट्री
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:37 PM IST

आगरा: जनपद में सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव पर मेला लगेगा. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. पुलिस की ओर से राजेश्वर महादेव मंदिर मेला की वजह से रविवार शाम चार बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. शहर में 32 घंटे तक कई मार्गों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

बता दें कि ताजनगरी के चारों कौने पर प्राचीन शिव मंदिर हैं. बीच में बाबा मनकामेश्वर महादेव हैं. वर्षों से सावन के पहले सोमवार को शमशाबाद रोड स्थित श्री राजेश्वर महादेव मंदिर का मेला लगता है. इस बार सावन का सोमवार 18 जुलाई का है. इसलिए श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर, श्री रावली महादेव मंदिर और श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड उमडेगी. भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रविवार शाम चार बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. यह व्यवस्था 19 जुलाई मंगलवार रात मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी.

इन मार्गों पर रहेगी 32 घंटे वाहनों की नो एंट्री

  • फतेहाबाद रोड अमर होटल तिराहा से श्री राज राजेश्वर मंदिर की तरफ बड़े वाहन की नो एंट्री रहेगी.
  • फतेहाबाद रोड अमर होटल से शमशाबाद रोड़ पर चार पहिया वाहन गोल मार्केट राजपुर चुंगी तक जाएंगे.
  • शमशाबाद की ओर जाने वाले वाहन फतेहाबाद रोड से तोरा चौकी से एकता चौकी होकर शमशाबाद रोड़ पर आएंगे.
  • राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहन (बाइक सहित) का आना जाना प्रतिबन्धित रहेंगा.
  • शमशाबाद से एकता चौकी से तोरा चौकी से फतेहाबाद रोड होकर आगरा आएंगे.
  • शमशाबाद से एकता चौकी से रोहता नहर होकर वाहन ग्वालियर रोड़ और आगरा की ओर आएंगे.


    श्री रावली महादेव मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड उमडेगी इसलिए एमजी रोड पर भी साई की तकिया चौराहा, छीपीटोला तिराहा, टंकी चौराहा की ओर से कोई भी बड़ा वाहन मैटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर आदि रावली की तरफ नहीं आ सकेंगे. टूरिस्ट व रोडवेज की बसें क्लब चौराहा व साई की तकिया चौराहा से डायवर्जन होकर जाएंगी.


यह भी पढ़ें:नो एंट्री के बीच सरपट दौड़ रहे भारी वाहन, पैदल चलने वालों के लिए बना मुसीबत


श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार को भक्त सुबह चार बजे से ही पहुंचने लगेंगे इसलिए रविवार शाम चार बजे से ही चिम्मन पुडी चौराहा, दरेसी व हाथीघाट तिराहे से कोई भी बड़ा वाहन श्री मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं आ जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद में सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव पर मेला लगेगा. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. पुलिस की ओर से राजेश्वर महादेव मंदिर मेला की वजह से रविवार शाम चार बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. शहर में 32 घंटे तक कई मार्गों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

बता दें कि ताजनगरी के चारों कौने पर प्राचीन शिव मंदिर हैं. बीच में बाबा मनकामेश्वर महादेव हैं. वर्षों से सावन के पहले सोमवार को शमशाबाद रोड स्थित श्री राजेश्वर महादेव मंदिर का मेला लगता है. इस बार सावन का सोमवार 18 जुलाई का है. इसलिए श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर, श्री रावली महादेव मंदिर और श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड उमडेगी. भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रविवार शाम चार बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. यह व्यवस्था 19 जुलाई मंगलवार रात मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी.

इन मार्गों पर रहेगी 32 घंटे वाहनों की नो एंट्री

  • फतेहाबाद रोड अमर होटल तिराहा से श्री राज राजेश्वर मंदिर की तरफ बड़े वाहन की नो एंट्री रहेगी.
  • फतेहाबाद रोड अमर होटल से शमशाबाद रोड़ पर चार पहिया वाहन गोल मार्केट राजपुर चुंगी तक जाएंगे.
  • शमशाबाद की ओर जाने वाले वाहन फतेहाबाद रोड से तोरा चौकी से एकता चौकी होकर शमशाबाद रोड़ पर आएंगे.
  • राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहन (बाइक सहित) का आना जाना प्रतिबन्धित रहेंगा.
  • शमशाबाद से एकता चौकी से तोरा चौकी से फतेहाबाद रोड होकर आगरा आएंगे.
  • शमशाबाद से एकता चौकी से रोहता नहर होकर वाहन ग्वालियर रोड़ और आगरा की ओर आएंगे.


    श्री रावली महादेव मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड उमडेगी इसलिए एमजी रोड पर भी साई की तकिया चौराहा, छीपीटोला तिराहा, टंकी चौराहा की ओर से कोई भी बड़ा वाहन मैटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर आदि रावली की तरफ नहीं आ सकेंगे. टूरिस्ट व रोडवेज की बसें क्लब चौराहा व साई की तकिया चौराहा से डायवर्जन होकर जाएंगी.


यह भी पढ़ें:नो एंट्री के बीच सरपट दौड़ रहे भारी वाहन, पैदल चलने वालों के लिए बना मुसीबत


श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार को भक्त सुबह चार बजे से ही पहुंचने लगेंगे इसलिए रविवार शाम चार बजे से ही चिम्मन पुडी चौराहा, दरेसी व हाथीघाट तिराहे से कोई भी बड़ा वाहन श्री मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं आ जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.