ETV Bharat / city

आगरा: कोरोना की रोकथाम के लिए मोबाइल लैब से घर-घर जाकर लिए जाएंगे सैंपल - nodal officer principal secretary alok kumar

आगरा जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब शहर में मोबाइल यूनिट हॉटस्पॉट क्षेत्र में जाकर घर-घर सैंपल कलेक्शन करेंगे.

mobile labs.
आगरा डीएम पीएन सिंह.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 4:53 PM IST

आगरा: जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चिंतित हैं. आगरा के हालात को नियंत्रित करने के लिए नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आलोक कुमार को भेजा गया है. जिलों में लगातार शहर में अधिकारियों की मीटिंग चल रही है और रणनीति में बदलाव किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए.

जानकारी देते डीएम पीएन सिंह.

आगरा के डीएम पीएन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी नई रणनीति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब शहर में मोबाइल यूनिट हॉट स्पॉट क्षेत्र में जाकर घर-घर सैंपल कलेक्शन करेंगे. वैसै ही निजी हॉस्पिटल भी खुलेंगे, जिससे दूसरी बीमारियों के लोगों को भी उपचार मिल सके.

रणनीति में क्या किया बदलाव
डीएम पीएन सिंह ने बताया जो सैंपल का प्रोसेस था, उसमें बदलाव किया है. पहले हम जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेते थे, लेकिन अब हमारे पास मोबाइल यूनिट आ गई है. नोडल अधिकारी के निर्देश पर अब मोबाइल यूनिट से हॉटस्पॉट क्षेत्र में जाकर के अधिक से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं, जो होम क्वारंटीन किए गए हैं. लोगों के सैंपल और ऑनलाइन होम डिलीवरी करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे, जिससे संक्रमण न बढ़े.

जिले में कितने हॉटस्पॉट
डीएम पीएन सिंह ने बताया आगरा में कोरोना पाजिटिव आने के हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ रही है. जब भी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आती है, वैसे हॉटस्पॉट भी बढ़ जाते हैं. आगरा में 32 हॉटस्पॉट को सील किया गया है और ये हॉटस्पॉट पर पुलिस की निगरानी है. 13 हॉटस्पॉटों में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिले के 14 हॉटस्पॉट को पूर्ण रूप से बंद किया जा चुका है.

उपचार न मिलने से कई लोगों की मौत
डीएम पीएन सिंह ने बताया कि कई लोगों के उपचार न मिलने की वजह से मौत हुई है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. इसको लेकर सीएमओ, एसएन मेडिकल कालेज प्राचार्य, आईएमए के साथ और सीएमएस स्वास्थ्य के साथ हमने बैठक कर रणनीति तैयार की है. कुछ निजी हॉस्पिटल खोलने की अनुमति दी गई है और उनसे कहा है कि वे सभी मरीजों का उपचार करें. साथ ही एक टीम का गठन किया गया है, जो हॉस्पिटलों में जाकर निरीक्षण करेगी कि वहां लोगों का उपचार हो रहा है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव युवक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती

डीएम पीएन सिंह ने बताया निजी लैब में कोरोना की जांच होनी चाहिए. अब फिर से सभी निजी लैब में कोरोना की जांच होगी. इसके बारे में नई रेट लिस्ट भी आ गई है. निजी लैब के संचालकों को इस बारे में बता दिया है. निजी लैब ने अपने सैंपल लेकर जांच भी शुरू कर दी है.

आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बढ़ा है, क्योंकि यहां पर सब्जी विक्रेता, पुलिसकर्मी, केमिस्ट, दूधिया, वार्ड बॉय और अन्य तमाम ऐसे लोग संक्रमित हुए हैं, जो जनता से सीधे संपर्क में आते हैं. आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 381 पहुंच गई है, जबकि 10 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

आगरा: जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चिंतित हैं. आगरा के हालात को नियंत्रित करने के लिए नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आलोक कुमार को भेजा गया है. जिलों में लगातार शहर में अधिकारियों की मीटिंग चल रही है और रणनीति में बदलाव किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए.

जानकारी देते डीएम पीएन सिंह.

आगरा के डीएम पीएन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी नई रणनीति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब शहर में मोबाइल यूनिट हॉट स्पॉट क्षेत्र में जाकर घर-घर सैंपल कलेक्शन करेंगे. वैसै ही निजी हॉस्पिटल भी खुलेंगे, जिससे दूसरी बीमारियों के लोगों को भी उपचार मिल सके.

रणनीति में क्या किया बदलाव
डीएम पीएन सिंह ने बताया जो सैंपल का प्रोसेस था, उसमें बदलाव किया है. पहले हम जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेते थे, लेकिन अब हमारे पास मोबाइल यूनिट आ गई है. नोडल अधिकारी के निर्देश पर अब मोबाइल यूनिट से हॉटस्पॉट क्षेत्र में जाकर के अधिक से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं, जो होम क्वारंटीन किए गए हैं. लोगों के सैंपल और ऑनलाइन होम डिलीवरी करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे, जिससे संक्रमण न बढ़े.

जिले में कितने हॉटस्पॉट
डीएम पीएन सिंह ने बताया आगरा में कोरोना पाजिटिव आने के हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ रही है. जब भी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आती है, वैसे हॉटस्पॉट भी बढ़ जाते हैं. आगरा में 32 हॉटस्पॉट को सील किया गया है और ये हॉटस्पॉट पर पुलिस की निगरानी है. 13 हॉटस्पॉटों में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिले के 14 हॉटस्पॉट को पूर्ण रूप से बंद किया जा चुका है.

उपचार न मिलने से कई लोगों की मौत
डीएम पीएन सिंह ने बताया कि कई लोगों के उपचार न मिलने की वजह से मौत हुई है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. इसको लेकर सीएमओ, एसएन मेडिकल कालेज प्राचार्य, आईएमए के साथ और सीएमएस स्वास्थ्य के साथ हमने बैठक कर रणनीति तैयार की है. कुछ निजी हॉस्पिटल खोलने की अनुमति दी गई है और उनसे कहा है कि वे सभी मरीजों का उपचार करें. साथ ही एक टीम का गठन किया गया है, जो हॉस्पिटलों में जाकर निरीक्षण करेगी कि वहां लोगों का उपचार हो रहा है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव युवक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती

डीएम पीएन सिंह ने बताया निजी लैब में कोरोना की जांच होनी चाहिए. अब फिर से सभी निजी लैब में कोरोना की जांच होगी. इसके बारे में नई रेट लिस्ट भी आ गई है. निजी लैब के संचालकों को इस बारे में बता दिया है. निजी लैब ने अपने सैंपल लेकर जांच भी शुरू कर दी है.

आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बढ़ा है, क्योंकि यहां पर सब्जी विक्रेता, पुलिसकर्मी, केमिस्ट, दूधिया, वार्ड बॉय और अन्य तमाम ऐसे लोग संक्रमित हुए हैं, जो जनता से सीधे संपर्क में आते हैं. आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 381 पहुंच गई है, जबकि 10 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.