आगरा: ताजनगरी में आईटी रेड का सपा कनेक्शन सामने आया है. शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. विजय अहूजा सिर्फ मनु अलघ का करीबी हैं. उनकी नोएडा निवासी अजय चौधरी के साथ पार्टनरशिप है.
शू एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा लाजपत कुंज निवासी मनु अलघ की नोवा शूज फैक्ट्री है. वो बड़े शू एक्सपोर्टर हैं. मनु अलघ और सपा मुखिया अखिलेश यादव सहपाठी भी थे. सपा मुखिया के विश्वासपात्रों में मनु अलघ का नाम भी शुमार होता है. मनु अलघ के लाजपत कुंज आवास पर 6 सितंबर 2021को पूर्व सीएम अखिलेश यादव गए थे. मनु अलघ की मां के देहांत के बाद अखिलेश उनके घर पहुंचे थे. मनु अलघ सपा के बड़े फाइनेंसर भी माने जाते हैं.आयकर विभाग की एक टीम शू एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कंपनी चंद्रा कंपोनेंट और तारा इनोवेशन में पड़ताल कर रही है. मानसी चंद्रा के ससुर पूर्व एमएलसी सुरेश चंद्र गुप्ता उर्फ बच्चू बाबू हैं. उनके घर और ऑफिस पर भी पुलिस तैनात है. सुरेश चंद्र गुप्ता के पिता शिव प्रसाद गुप्ता विधान परिषद के अध्यक्ष रहे थे. उनके सपा संरक्षक मुलायम सिंह से अच्छे संबंध माने जाते हैं. मानसी चंद्रा के पिता का नाम बड़े शूज एक्सपोर्टर में शुमार होता है. ये भी पढ़ें- बरेली में कांग्रेस की मैराथन दौड़ के बीच हुई भगदड़, कई लड़कियां जख्मी
भरतपुर हाउस निवासी विजय आहूजा शहर के बड़े शू एक्सपोर्टर में से एक हैं. विजय आहूजा की कई शूज फैक्ट्री हैं. आयकर विभाग की टीम ने विजय आहूजा की ओमेक्स शूज और आहूजा इंटरनेशनल पर छापा मारा. विजय आहूजा का कोई राजनीतिक इतिहास नहीं है. विजय आहूजा के शू एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा और मनु अलघ से व्यापारिक सम्बंध हैं. वहीं, अजय चौधरी के भी विजय आहूजा से व्यापारिक सम्बंध बताए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप