आगरा: यमुना किनारे जुआ खिलाने के आरोपी को कमला नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने नशीला पाउडर भी बरामद किया है. कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को कुछ दिनों से यमुना किनारे नाल पर जुआ खिलाने की जानकारी मिल रही थी. दीपावली से पहले पुलिस ने यमुना किनारे पर लगने वाली जुए की फड़ों को पकड़ने के लिए वहां सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया था.
इंस्पेक्टर कमला नगर थाना नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यमुना किनारे नाल पर जुआ खिलाने और नशे की महफिल सजाने में पवन उर्फ पांडेय का नाम सामने आया था. पुलिस को उसकी तलाश थी. आरोपी पवन उर्फ पांडेय, मनोहरपुर के सुभाष नगर का रहने वाला है.
रविवार की रात को पुलिस ने मनोहरपुर इलाके में घेराबंदी करके दबोच लिया. आरोपी के पास से नशीला पाउडर बरामद किया है. पुलिस को मौके से एक लावारिस स्कॉर्पियो भी मिली है. गाड़ी मालिक के बारे में पुलिस पता लगा रही है. आरोपी पवन उर्फ पांडेय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
होटलों की जगह घरों में लगे दांव
दीपावली पर जुए की महफिल सजाने वालों ने इस बार में अपना तरीका बदल दिया. पहले वह किराए पर फ्लैट या मकान लेकर दीपावली पर जुए की महफिल सजाते थे. इस बार पुलिस की सक्रियता और मुखबिरी की आशंका के चलते जुआरियों ने किराए पर कमरा या मकान नहीं लिया. बल्कि, चुनिंदा लोगों के साथ ही उन्होंने सेफ हाउस में जुए की महफिल सजाई.
जुए की महफिल में मोबाइल पर पाबंदी
जुए की महफिल के दौरान इस बार मोबाइल के प्रयोग पर पाबंदी थी. पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए जुआरियों ने बताया कि जिस जगह पर लोग जुआ खेलने जुटते हैं, वहां पर आने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ करना पड़ता था. क्योंकि सबसे ज्यादा मुखबिरी मोबाइल से होने की आशंका रहती है.