आगरा: ताजनगरी की जनता के लिए अच्छी खबर है. एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) के बहु प्रतीक्षित सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल की ओपीडी सोमवार से शुरू हो जाएगी. इससे तमाम गंभीर बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, लखनऊ और जयपुर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. यह जानकारी एसएनएमसी प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे से सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल की ओपीडी स्त्री और प्रसूति रोग विभाग की पुरानी बिल्डिंग में रहेगी. सुपर विंग की ओपीडी का रोस्टर जारी किया जा चुका है. हर दिन दो भागों में ओपीडी चलेगी. यानी मेडिसिन और सर्जरी ओपीडी अलग-अलग संचालित की जाएंगी.
एसएनएमसी प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अभी हर रोज सर्जरी की तीन और मेडिसिन विभाग की दो ओपीडी चलाई जा रही हैं. यहां तक पहुंचने के लिए मरीजों को सामान्य ओपीडी से रेफर किया जाएगा. यानी जब तक सामान्य ओपीडी के डॉक्टर मरीजों को रेफर नहीं करेंगे उन्हें परामर्श या इलाज देना संभव नहीं होगा. ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलाई जाएगी. विशेष परिस्थितियों में मरीजों को सीधे भी देखा जा सकेगा. पंजीकरण और दवा वितरण एमसीएच विंग से किया जाएगा. यहां सीधा पर्चा बनवाकर मरीज ओपीडी में डॉक्टरों को दिखा सकते हैं. सुपर स्पेशियालिटी भवन तैयार होने के बाद सभी सुपर ओपीडी स्थानांतरित कर दी जाएंगी.
इसे भी पढ़े-अमेजॉन वेबसाइड पर बैन ड्रग की सप्लाई, कार्रवाई नहीं हुई तो देश के साढ़े 12 लाख केमिस्ट करेंगे हड़ताल
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Prime Minister Health Protection Scheme) 2019 से ओपीडी के बगल में 200 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण कार्य चल रहा है. सात मंजिला सुपर स्पेशियलिटी विंग अक्टूबर-2022 तक बनकर तैयार होगी. अभी से मेडिकल कॉलेज प्रशासन सुपर स्पेशलिस्ट 30 डॉक्टर ओपीडी में मरीज देखेंगे. अभी 13 सुपर स्पेशलिस्ट विभागों की ओपीडी लगेगी.
यह भी पढ़े-यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े या फिर लगा ब्रेक! जानें क्या है आज का रेट