आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर गांव गजोरा के पास एक वाहन ने एक शख्स को रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के आगे कूदकर दंपति ने की थी आत्महत्या, गृह क्लेश बनी वजह
थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव गजोरा निवासी अवधेश (45) रोजाना की तरह गांव के पास आगरा-बाह मार्ग पर गुरुवार सुबह टहलने गया था. तभी गांव की पुलिया के पास आगरा की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीण और परिजन निजी वाहन से घायल को आगरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजन शव को घर लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया. सूचना पर पहुंची थाना बसई अरेला पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बसई अरेला शेरसिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.