आगरा: बुधवार शाम को नगर निगम का सदन पुनरीक्षित बजट पेश किया गया. सदन में पार्षदों ने एकमत से बजट को पारित कर दिया. सदन में नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर पार्षदों की ओर से कई सुझाव दिए गए. नगर अधिकारियों ने पार्षदों के सुझावों की सूची तैयार करके काम करेंगे. जिससे नगर निगम की आय बढ़ाई जा सके.
आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने बताया कि पार्षदों की ओर से दिए गए सुझाव नगर निगम की आय बढ़ाने वाले हैं. शहर में चार लाख मकान हैं, जिसमें से सिर्फ 40 हजार मकान का ही हाउस टैक्स नगर निगम को मिल रहा है. नगर निगम लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं दे रहा है. इसके बाद भी हाउस टैक्स नहीं मिल रहा है.
कैंप लगाएगा नगर निगम
नगर निगम हाउस टैक्स वसूलने के लिए हर वार्ड में कैंप लगाएगा. जहां पर लोग आकर अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें. असेसमेंट करा सकें. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को हाउस टैक्स के दायरे में लाया जा सके. इससे जहां नगर निगम की तो आय बढ़ेगी भी उस क्षेत्र में विकास पर भी नगर निगम अच्छा खासा बजट खर्च करेगा.
यह रहा पुनरीक्षित बजट
- प्रारंभिक अवशेष: 20000 लाख रुपये
- वर्ष की कुल अनुमानित आय: 48112.50 लाख रुपये
- वर्ष का कुल अनुमानित व्यय: 54977.15 लाख रुपये
- वर्ष के अंत में संभावित अवशेष: 13135.35 लाख रुपये
इसे भी पढ़ें- छात्रों के साथ संवाद स्थापित करें, संकाय को विश्वास में लें JNU वीसी : MHRD
नगर निगम की ओर से सदन में जो रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में 22 प्वाइंट के आधार पर नगर निगम की आय होनी थी. उसमें से किसी भी प्वाइंट में पूरा लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. निगम के 31 दिसंबर 2019 तक आय का लेखा-जोखा देखें तो नगर निगम ने हाउस टैक्स से 60 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था. उसमें 40% का ही लक्ष्य प्राप्त हुआ है. लक्ष्य पूरा नहीं होना नगर निगम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.