आगरा: खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में रविवार सुबह ग्वालियर हाइवे पर माचिस के पैकेटों से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही माचिस के पैकेटों से धुंआ उठने लगा. घटना की जानकारी पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई.
घटना रविवार सुबह ग्वालियर हाईवे पर कटी पुल की है. धौलपुर की ओर से माचिस के पैकेटों से भरा एक ट्रक आगरा की तरफ जा रहा था. अचानक से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई हैं. केंट्रा गाड़ी के पलटते ही माचिस के पैकेट रोड पर फैल गए और उनसे धुंआ उठने लगा. हादसे की जानकारी पर थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी. फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंच कर समय रहते आग को बुझा दिया.
यह भी पढ़ें:हाथी ने हाइवे पर ट्रक रोककर खाया गन्ना, यातायात हुआ बाधित
ट्रक पलटने के कारण हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया. वाहनों की लंबी लाइन लग गई. वाहन चालक जाम में फंस गए. हाईवे पर पलटे ट्रक को उठाने के लिए दो क्रेन को बुलाया गया, लेकिन पुल पर पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण घंटों तक सफलता नहीं मिल पाई. हादसे को देखते हुए एक एंबुलेस को भी बुला लिया गया. खबर लिखे जाने तक क्रेन हाईवे पर पलटे ट्रक को उठाने में लगी हुई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप