आगरा: करीब 40 दिनों तक बंद रहने के बाद आगरा से मुंबई के बीच इंडिगो एयरलाइंस के विमान फिर से उड़ान भरने लगे हैं. मुंबई-आगरा के बीच यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी.
इंडिगो एयरलाइंस ने गुरुवार को मुंबई आगरा के बीच फिर से उड़ान शुरू की. अब ताजनगरी से एक बार फिर मुंबई की सीधी हवाई यात्रा की जा सकती है. 25 मार्च को इंडिगो ने इस रूट पर उड़ान सेवा बंद कर दी थी. अब सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को मुंबई से आगरा के बीच फ्लाइट उपलब्ध रहेगी. इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) निदेशक एए अंसारी ने बताया कि गुरुवार से मुंबई-आगरा फ्लाइट फिर से शुरू की गयी. इस उड़ान के जरिए आगरा के पर्यटन के साथ कारोबार को भी गति मिलेगी. इंडिगो एयरलाइंस मुंबई-आगरा फ्लाइट को तीन बार बंद करके शुरू की जा चुकी है. बार बार बंद करने और बिना प्रचार के शुरू करने के बाद भी इस फ्लाइट को भरपूर यात्री मिल रहे हैं. 25 मार्च को बंद होने से पहले एयरबस में एक ओर से 150 से 180 तक यात्री हर दिन आ-जा रहे थे. बेंगलुरु की तरह यह फ्लाइट हर दिन फुल चल रही थी.
मुंबई आगरा के बीच उड़ान शुरू होने के बाद आगरा चार शहरों से जुड़ जाएगा. अभी तक आगरा से बेंगलुरु, भोपाल, लखनऊ और अब मुंबई के लिए उड़ान है. इंडिगो एयरलाइंस 2 जून से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने जी रही है. इसके लिए वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू हो गयी है. इस तरह जून में आगरा से पांच शहरों के लिए विमान सेवा मिलने लगेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप