आगरा: जिले के डौकी थाना क्षेत्र के गांव कोलारा कलां और बरकुला के साथ ही गांव देवरी में जहरीली शराब ने कोहराम मचा रखा है. रक्षाबंधन पर अवैध शराब तस्कर सक्रिय रहे और उन्होंने जमकर जहरीली शराब बेची. रक्षाबंधन पर सस्ती जहरीली शराब के जाम खूब छलके. जिसका नतीजा सामने आया. जहरीली शराब पीने से मरने वाले अनिल के पिता की मानें तो पहले अनिल को सोमवार सुबह उल्टियां हुई थी. सिर चकराया और उसके बाद धीरे-धीरे उसे दिखना बंद हो गया था. ऐसा ही कहना है राधे के परिजनों का. राधे को भी दिखाई देना बंद हो गया था. वहीं, रामवीर की हालत भी ऐसी ही रही. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में खुलेआम सस्ती अवैध शराब की बिक्री होती है. लेकिन, पुलिस और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. अवैध शराब की बिक्री नहीं चार परिवार के बच्चों को अनाथ कर दिया है.
यहां पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. श्रीनिवास ने बताया कि, बेटा अनिल के चार बच्चे हैं. इनमें तीन लड़के और एक लड़की है. सभी बच्चे छोटे हैं, जो अनाथ हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि राधे के भी तीन लड़के हैं, जो छोटे हैं. जबकि, रामवीर के चार लड़के और 3 लड़कियां हैं. जिनमें से दो लड़कियों की शादी हो चुकी है. तीनों के घर में कोहराम मचा हुआ है. यही हाल गांव बरकुला में गया प्रसाद के यहां भी है. श्रीनिवास का कहना है कि गांव कोलारा कलां में अवैध रूप से सस्ती जहरीली शराब की बिक्री होती है. इस बारे में सभी को पता है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होती.
हर दिन सुबह 4 बजे ही सस्ती अवैध शराब की खेप गांव में आ जाती है. जिसे रामजी लाल अपने घर से बेचता है. ग्रामीण श्याम सुंदर ने बताया कि हमारे गांव के दोनों ही छोर पर चार शराब के ठेके हैं. दो गांव में और दो पास के गांव की सीमा में आते हैं. जहां से खूब शराब बिकती है. गांव में अवैध शराब की भी बिक्री होती है.
ग्रामीण सुदीप ने बताया कि जहरीली शराब शराब पीने से जिन तीन लोगों की मौत हुई है. वे सोमवार सुबह तक सामान्य थे. लेकिन, इसके बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. सोमवार शाम को सबसे पहले राधेश्याम उर्फ राधे की मौत हुई. उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद अनिल की भी हालत खराब हुई. अनिल को भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैसे-जैसे तीनों की तबीयत बिगड़ी, उन्हें दिखाई देना बंद हो गया था. ग्रामीण विपिन धाकरे ने बताया कि वह और अन्य लोग रामवीर को अस्पताल में देखने गए थे.
रामवीर को दिखाई नहीं दे रहा था. चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए थे. और कहा था कि इन्हें ले जाओ. इनमें कुछ नहीं है. गांव कोलारा कलां के ग्राम प्रधान शंकर सिंह ने बताया कि अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती गांव कोलारा कलां निवासी रामवीर की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब दोनों गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई है. ग्रामीणों की मांग है कि परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार का तोहफा
जिले के गांव कोलारा कलां और गांव बरकुला में कोहराम मचा हुआ है. चार लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है. इससे गांव के घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने चार शराब के ठेका सील कर दिए हैं. इनमें दो अंग्रेजी शराब के ठेके और दो देसी शराब के ठेके हैं. वहीं ताजगंज थाना के गांव देवरी में चार लोगों की मौत जहरीली शराब से होने की बात सामने आ रही है. मगर, जिला प्रशासन और पुलिस शराब पीने से मौत के मामले को नकार रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.