आगरा: जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई.
थाना बरहन के गांव नगला रोड निवासी अभिषेक त्यागी के मुताबिक पिता योगेंद्र त्यागी सोमवार दोपहर को फतेहाबाद स्थित अपनी बुआ के घर किसी काम से गए थे. शाम करीब 7:30 बजे लौटते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.