ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को दान की जमीन वापस मांगी: बोले- सुविधाएं बहाल करो, वरना जमीन छोड़ो - बाह विधानसभा के ब्लॉक जैतपुर कला गांव

आगरा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ने दान में दी जमीन वापस लेने लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक पत्र भेजा है. मंत्री ने बीते दिनों बाह विधानसभा के ब्लॉक जैतपुर कला के गांव नौगवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था.

etv bharat
राजा अरिदमन सिंह
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:31 PM IST

आगरा: जिले की बाह तहसील के भदावर घराने के राजा अरिदमन सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ा देख अधिकारियों से पत्र लिखकर दान की हुई जमीन वापस मांगी है. उनकी मांग है कि या तो स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाएं बहाल करें, अन्यथा उनके परिवार द्वारा दान की गई जमीन, वापस कर दी जाए. पूर्व मंत्री ने बीते दिनों बाह विधानसभा के ब्लॉक जैतपुर कला के गांव नौगवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था.

इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ा मिला था. वहां न कोई चिकित्सक है और न पैरामेडिकल स्टॉफ है. स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं. उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य जरूरी उपकरणों समेत स्वास्थ्य सुविधाएं अविलंब बहाल करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य केंद्र पर 4 या 6 बेड और माइनर ऑपरेशन थिएटर (Minor Operation Theater) भी होना चाहिए.

etv bhata
स्वास्थ्य विभाग को पत्र

इसे भी पढ़ेंः बिजनौर में दरगाह और मजारों पर तोड़फोड़, माहौल बिगाड़ने की थी साजिश, आरोपी गिरफ्तार

राजा अरिदमन ने पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी है कि अगर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल न कर सको तो, नौगवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए उनके द्वारा दान में दी गई निजी जमीन को उन्हें वापस कर दिया जाए. उन्होंने, आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर निदेशक (स्वास्थ्य), उत्तर प्रदेश शासन के निदेशक (स्वास्थ्य) और प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो दान में दी जमीन वापस ले लेंगे.

किराए के भवन में संचालित था पीएचसी
बताया गया है कि ग्राम नौगवां में वर्ष 1989 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराए पर चल रहा था. साल 2001 में राजा अरिदमन सिंह स्वास्थ्य मंत्री बने तब उन्होंने निजी जमीन दान में देकर उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आवास का निर्माण करवाया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ और अन्य उपकरणों की व्यवस्था भी करवाई थी. वर्तमान में यहां से उनकी पत्नी रानी पक्षालिका सिंह विधायक हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले की बाह तहसील के भदावर घराने के राजा अरिदमन सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ा देख अधिकारियों से पत्र लिखकर दान की हुई जमीन वापस मांगी है. उनकी मांग है कि या तो स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाएं बहाल करें, अन्यथा उनके परिवार द्वारा दान की गई जमीन, वापस कर दी जाए. पूर्व मंत्री ने बीते दिनों बाह विधानसभा के ब्लॉक जैतपुर कला के गांव नौगवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था.

इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ा मिला था. वहां न कोई चिकित्सक है और न पैरामेडिकल स्टॉफ है. स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं. उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य जरूरी उपकरणों समेत स्वास्थ्य सुविधाएं अविलंब बहाल करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य केंद्र पर 4 या 6 बेड और माइनर ऑपरेशन थिएटर (Minor Operation Theater) भी होना चाहिए.

etv bhata
स्वास्थ्य विभाग को पत्र

इसे भी पढ़ेंः बिजनौर में दरगाह और मजारों पर तोड़फोड़, माहौल बिगाड़ने की थी साजिश, आरोपी गिरफ्तार

राजा अरिदमन ने पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी है कि अगर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल न कर सको तो, नौगवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए उनके द्वारा दान में दी गई निजी जमीन को उन्हें वापस कर दिया जाए. उन्होंने, आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर निदेशक (स्वास्थ्य), उत्तर प्रदेश शासन के निदेशक (स्वास्थ्य) और प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो दान में दी जमीन वापस ले लेंगे.

किराए के भवन में संचालित था पीएचसी
बताया गया है कि ग्राम नौगवां में वर्ष 1989 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराए पर चल रहा था. साल 2001 में राजा अरिदमन सिंह स्वास्थ्य मंत्री बने तब उन्होंने निजी जमीन दान में देकर उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आवास का निर्माण करवाया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ और अन्य उपकरणों की व्यवस्था भी करवाई थी. वर्तमान में यहां से उनकी पत्नी रानी पक्षालिका सिंह विधायक हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.