आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में बच्चों को धर्म के खिलाफ भड़काने और कलावा उतरवाने के खिलाफ हिंदूवादी नेताओं ने थाने पर तहरीर दी है. स्कूल संचालक पर आरोप है कि कॉलेज में बच्चों को धर्म के विरुद्ध बातें सिखाई जाती हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पवन समाधिया का कहना है कि स्कूल में लगे हुए बोर्ड पर यह साफ तौर पर लिखा हुआ है कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का रास्ता होता है. मंदिर की घंटी हमें संदेश देती है कि हम धर्म, अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बच्चों से हिंदू धर्म के खिलाफ स्कूल में नारे भी लगवाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- आगरा किला समेत देशभर के स्मारकों में फ्री रहेगी एंट्री तो इस वजह से ताज का दीदार नहीं कर सकेंगे पर्यटक
पवन समाधिया ने इसके खिलाफ थाना एत्माद्दौला में तहरीर दी है और पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच कराने के बाद तत्काल स्कूल संचालक पर कार्रवाई की जाए. वहीं उनका यह भी कहना है कि जब पुलिस स्कूल पर पहुंची तो इंटर कॉलेज के बोर्ड को पोत दिया गया था, जो कि हाल ही पुता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा था. थाना एत्माद्दौला के प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि इस मामले में तहरीर ले ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. अगर मामला सही पाया जाता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप