आगरा: बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू राहुल कुमार गुप्ता को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बाबू राहुल एरियर पास करने के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. बाबू की कस्बा फतेहाबाद के अवंतीवाही चौराहे से हुई है. रिश्वतखोर बाबू राहुल कुमार गुप्ता के खिलाफ थाना फतेहाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: पिता को पद्मश्री मिलने पर बोले फिरोज खान, 'सरकार का कोटिश: धन्यवाद'
प्राथमिक विद्यायल पूरा गूगरन ब्राह्मण फतेहाबाद के सहायक अध्यापक भोला सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. भोला सिंह ने आगरा बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू राहुल कुमार पर वेतन के एरियर के संबंध में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. जिसके आधार पर एंटी करप्शन टीम प्रभारी जसपाल सिंह पवार के नेतृत्व में 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बाबू राहुल को हिरासत में ले लिया. थाना फतेहाबाद में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.