आगरा: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार की कमान अपने हाथ में ले ली है. वो बुधवार को दलितों की राजधानी आगरा में चुनावी शंखनाद करेंगी. इस जनसभा से मायावती अपना खोया जनाधार पाने और अपने मुख्य वोटर को लुभाने की कोशिश करेंगी. मायावती की जनसभा में सभी लोगों की वीआईपी पास से एंट्री होगी, जिससे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा सके.
बसपा सुप्रीमो और प्रदेश की 4 बार सीएम रहीं मायावती लगातार कोरोना काल से सोशल मीडिया पर विपक्षियों को निशाना बना रही थीं. वहीं भाजपा, कांग्रेस, सपा और रालोद के बड़े नेता लगातार बड़ी रैली और जनसभा कर रहे थे. आगरा में मायावती दलित, पिछड़े और मुस्लिम वर्ग को साधने का प्रयास करेंगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में बसपा का प्रभाव इन्हीं के वोट बैंक पर निर्भर है. बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर गोरेलाल जाटव ने बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती की इस जनसभा में आगरा मंडल की 23 विधानसभा के बसपा प्रत्याशी, बसपा पदाधिकारी और समर्थक शामिल होंगे. इस जनसभा से बसपा अध्यक्ष अपना खोया जनाधार पाने और मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश करेंगी.
वर्ष 2016 में बसपा अध्यक्ष मायावती ने कोठी मीना बाजार मैदान पर एक विशाल जनसभा संबोधित की थी. इसमें एक लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया था. इसके बाद फिर बसपा सुप्रीमो की आगरा में कोई भी बड़ी जनसभा नहीं हुई. आगरा को दलितों की राजधानी भी कहा जाता है. सन 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मायावती आगरा नहीं आई थीं.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी करेगी 60 वर्चुअल रैलियां, सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मांग
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की आंधी चली, जिसमें बसपा का पश्चिमी यूपी का किला ढह गया. आगरा, बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, गाजियाबाद, बागपत, रामपुर और अमरोहा की 80 से ज्यादा सीटों में से एक सीट ही बसपा जीत पायी थी. 79 विधानसभा सीट पर बसपा को करारी हार मिली थी. इस वजह से पार्टी उत्तर प्रदेश में केवल 19 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. जबकि, 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा को 206 सीटें मिली थीं. तब बसपा के खाते में आगरा की नौ विधानसभा सीट में से सात सीटें आई थीं.
पीएम मोदी की तीन बार कोठी मीना बाजार मैदान पर जनसभा हुई हैं. सबसे पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम मोदी ने 23 नवंबर 2013 को इस मैदान पर रैली को संबोधित किया था. फिर दूसरी बार यूपी विधानसभा चुनाव 2017 से पहले 20 नवंबर 2016 को पीएम मोदी की जनसभा हुई थी. तीसरी बार लोकसभा चुनाव पहले 9 जनवरी 2019 को इसी मैदान से पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप