आगरा: जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 308 पार हो चुका है. ताजनगरी वासियों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आगरा से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड कलाकारों को आगरा की चिंता सताने लगी है. इस पर युवराज पराशर, विदिता वाग के बाद अब मशहूर हिंदी फिल्मों की कलाकार मीता वशिष्ठ ने वीडियो जारी कर आगरा वासियों से घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
ताजनगरी से ताल्लुक रखने वाले फिल्म कलाकार युवराज पाराशर ने एक डांस वीडियो जारी कर लोगों से घर पर रहने की अपील की. इसके अलावा अभिनेता सुब्रता दत्ता ने वीडियो जारी कर लोगों को घर में रहने की सलाह दी. इसके साथ ही मशहूर कलाकार रजा मुराद ने लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया और मुस्लिम समाज को रमजान की मुबारकबाद देने के साथ उन्हें घर पर रहकर नमाज पढ़ने की सलाह दी है. सभी कलाकारों ने कोरोना योद्धाओं पुलिस, डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारियों का सम्मान करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- विश्व पृथ्वी दिवस: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने रोपे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
नवाजुद्दीन की ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड बाबू मोशाय, बंदूक बाग और यूपी के आईपीएस नवनीत सिकेरा पर बनी वेब सीरीज भौकाल में नकारात्मक भूमिका के बाद बॉलीवुड में पहचान बना चुकी विदिता वाग ने आगरा वासियों को वीडियो जारी कर समझाया है. इसी कड़ी में आज मशहूर कलाकार मीता वशिष्ठ ने लोगों को समझाया है कि लॉकडाउन का पालन करें. घर पर रहें सुरक्षित रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.