आगरा: जिले में लचर चिकित्सा व्यवस्था की कहानी बयां कर रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना पीड़ित महिला डिलीवरी के बाद स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने का आरोप लगा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा विभाग ने पीड़िता का इलाज करना शुरू कर दिया.
कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मासूम बच्चे को उसके दादा दादी के हवाले किया गया और पति को क्वारंटाइन कर दिया गया. महिला की हालत खराब होने के बाद भी उसको कोई देखने नहीं आ रहा था तो पति ने पत्नी का वीडियो बनाकर सरकार को ट्वीट किया और मदद मांगी.
वीडियो वायरल होने के बाद हुआ इलाज
वायरल वीडियो में महिला ने बच्चे को डिलीवरी के बाद टॉवल तक न दिए जाने का हवाला दिया और खून से सने स्ट्रेचर पर ऑपरेशन की बात बताई. महिला के टांकों से खून आता रहा और बिस्तर पर ही दैनिक क्रिया हो जाने से कपड़े खराब हो गए.
महिला ने गुहार के बाद कुछ ही देर में महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल जी.के. अनेजा ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला को तत्काल ड्रिप लगवाकर उचित इलाज करवाया.