ETV Bharat / city

आगरा: यमुना में डूबने से एक बच्चे की मौत, तीन लापता

जिले में यमुना नदी में नहाते गए चार बच्चे डूब गए, जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. पुलिस पीएसी के गोताखोर और प्राइवेट गोताखोरों की मदद से यमुना में डूबे किशोरों की तलाश में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 9:18 PM IST

परिजनों में मचा कोहराम.

आगरा: थाना एत्माद्दौला में यमुना में नहाते समय चार किशोर डूब गए, जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. पुलिस पीएसी के गोताखोर और प्राइवेट गोताखोरों की मदद से यमुना में डूबे किशोरों की तलाश में जुटी हुई है.

यमुना में डूबने से एक बच्चे की मौत.

दरअसल, चेतन, कुणाल, सादिक और आदिल चारों यमुना में नहाते वक्त डूबने लगे. घटना की जानकारी फजल नाम के बच्चे ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही एत्माद्दौला थाना पुलिस और सीओ छत्ता मौके पर पहुंच गए.

पूरा मामला

  • यमुना में डूबने से एक बच्चे की मौत, तीन लापता.
  • चेतन नाम के बच्चे की यमुना में डूबने से हुई मौत.
  • चेतन और कुणाल दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं.

सादिक सुबह 10 दोस्तों के साथ खेलने गया था. दोपहर में एक लड़के ने बताया की चार-पांच बच्चे यमुना में डूब गए. फिर हम मौके पहुंचे, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है.
शबाना, सादिक की बुआ

चार बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. नदी से एक बच्चे का शव मिला है, बाकि की तलाश जारी है.
प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

आगरा: थाना एत्माद्दौला में यमुना में नहाते समय चार किशोर डूब गए, जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. पुलिस पीएसी के गोताखोर और प्राइवेट गोताखोरों की मदद से यमुना में डूबे किशोरों की तलाश में जुटी हुई है.

यमुना में डूबने से एक बच्चे की मौत.

दरअसल, चेतन, कुणाल, सादिक और आदिल चारों यमुना में नहाते वक्त डूबने लगे. घटना की जानकारी फजल नाम के बच्चे ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही एत्माद्दौला थाना पुलिस और सीओ छत्ता मौके पर पहुंच गए.

पूरा मामला

  • यमुना में डूबने से एक बच्चे की मौत, तीन लापता.
  • चेतन नाम के बच्चे की यमुना में डूबने से हुई मौत.
  • चेतन और कुणाल दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं.

सादिक सुबह 10 दोस्तों के साथ खेलने गया था. दोपहर में एक लड़के ने बताया की चार-पांच बच्चे यमुना में डूब गए. फिर हम मौके पहुंचे, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है.
शबाना, सादिक की बुआ

चार बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. नदी से एक बच्चे का शव मिला है, बाकि की तलाश जारी है.
प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

Intro:आगरा.
एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के ग्यारह सीढ़ी पर यमुना में नहाते समय चार किशोर डूब गए. डूबने वालों में दो सगे भाई हैं. जिसमें से एक का शव निकल आया है. सूचना जब घरवालों मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने पीएसी के गोताखोर और प्राइवेट गोताखोरों की मदद से यमुना में डूबे किशोरों की तलाश शुरू कर दी. एक किशोर का शव पानी से निकाल लिया गया है. तीन किशोरों की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं लगा है. परिजनों ने बताया कि खेलने की कहकर पांचों के घर से सुबह 10:30 बजे ही निकल आए थे.



Body: नगला देव जीत निवासी सगे भाई चेतन उर्फ लड्डू (11) और कुणाल (12) पुत्र राधेलाल, साजिद (13) पुत्र गुड्डू और आदिल (12) पुत्र समीद मेहताब बाग के पास ग्यारह सीढ़ी पर खेलने गए. कुछ के बाद बच्चे यमुना में कूद कूद कर नहाने लगे. तभी गहरे पानी में कूदने की वजह से चारों बच्चे डूबने लगे. वहां पर उनके साथ नहा रहे फजल ने दौड़ लगा दी. वह दौड़कर नगला देवजीत आया और परिजनों को चारों बच्चों के डूबने की खबर दी. सूचना मिलते ही एत्माद्दौला थाना पुलिस और सीओ छत्ता मौके पर पहुंच गए. पीएसी और प्राइवेट गोताखोरों को बुला लिए.गोताखोरों और स्टीमर की मदद से यमुना में डूबे किशोरों की छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने एक बच्चे का बरामद कर लिया. तीन का कोई सुराग नहीं लगा है. बच्चों के यमुना में डूबने की खबर से चारों ही घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि उन्हें बार-बार यमुना में नहाने की करते थे, लेकिन नहीं मानते थे. आज दुनिया से चले गए.
शबाना ने बताया कि भतीजा सादिक को सुबह 10बजे दोस्त खेलने के लिए बुलाने आए. पहले उसे मना कर दिया, लेकिन उसके बाद फिर सादिक अपने दोस्तों के साथ खेलने कर चला गया. उसके बाद दोपहर करीब 2:15 बजे उन्हें जानकारी मिली और उसके दोस्त डूब गए. लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. वह घर से भूखा ही निकल आया था.
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि रेस्क्यू में एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. तीन बच्चों की तलाश की जा रही है. पीएसी टीम स्टीमर और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है. बच्चे यमुना में नहाने के लिए आए थे.



Conclusion:यमुना में डूबे सादिक की बुआ शबाना की बाइट और एसपी सिटी प्रशांत वर्मा की बाइट.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.