आगरा: थाना एत्माद्दौला में यमुना में नहाते समय चार किशोर डूब गए, जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. पुलिस पीएसी के गोताखोर और प्राइवेट गोताखोरों की मदद से यमुना में डूबे किशोरों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, चेतन, कुणाल, सादिक और आदिल चारों यमुना में नहाते वक्त डूबने लगे. घटना की जानकारी फजल नाम के बच्चे ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही एत्माद्दौला थाना पुलिस और सीओ छत्ता मौके पर पहुंच गए.
पूरा मामला
- यमुना में डूबने से एक बच्चे की मौत, तीन लापता.
- चेतन नाम के बच्चे की यमुना में डूबने से हुई मौत.
- चेतन और कुणाल दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं.
सादिक सुबह 10 दोस्तों के साथ खेलने गया था. दोपहर में एक लड़के ने बताया की चार-पांच बच्चे यमुना में डूब गए. फिर हम मौके पहुंचे, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है.
शबाना, सादिक की बुआचार बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. नदी से एक बच्चे का शव मिला है, बाकि की तलाश जारी है.
प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी